Ukraine Crisis Live : यूक्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में जारी युद्ध के मद्देनजर वहां से भारतीयों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षित निकासी को केंद्र में रखते हुए मंगलवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बैठक है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।प्रधानमंत्री की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। इस हमले में मंगलवार को एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई।
ऑपरेशन गंगा में शामिल किया जा सकता है
रूस द्वारा खारकीव में की गई गोलाबारी में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई। नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले में चलगेरी के निवासी थे।प्रधानमंत्री की प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने पर है।इससे पहले, भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ही विद्यार्थियों सहित सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने की सलाह दी।यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए शुरू किए गए ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ में और तेजी के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना से इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा है। भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान को जल्द ही ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ में शामिल किया जा सकता है।
0 Comments