UK News: ब्रिटेन में संपत्ति खरीदारों से धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को हुई जेल

UK News:  ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को संपत्ति खरीदने में लोगों की मदद करने के नाम पर करीब 16,000 पाउंड की धोखाधड़ी करने...

UK News: ब्रिटेन में संपत्ति खरीदारों से धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को हुई जेल

UK News:  ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को संपत्ति खरीदने में लोगों की मदद करने के नाम पर करीब 16,000 पाउंड की धोखाधड़ी करने के जुर्म में तीन साल कैद की सज़ा सुनाई गई है। स्कॉटलैंड यार्ड के मुताबिक, जसपाल सिंह जुट्टला (64) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके शिकार लोगों में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं।

धोखाधड़ी करने के जुर्म में सज़ा

लंदन की आइलवर्थ क्राउन अदालत ने जुट्टला को बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी करने के जुर्म में सज़ा सुनाई। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि अपराध मई 2019 से जनवरी 2021 के बीच हुआ था और जुट्टला ने पिछले साल अगस्त में अक्सब्रिज मजिस्ट्रेट अदालत में पहले की सुनवाई में अपना जुर्म कबूल किया था।

अपने ही समुदाय के लोगों के साथ ठगी

बयान के मुताबिक, जुट्टला ने चार लोगों से आवास ऋण सलाहकार बनकर 15,970 पाउंड की ठगी की। मेट्रोपोलिटन पुलिस की केंद्रीय विशेषज्ञ अपराध इकाई में वित्तीय जांचकर्ता ‘डिटेक्टिव कांस्टेबल’ अनीता शर्मा ने कहा कि जुट्टला ने बेहतरीन जीवनशैली के लिए धन हासिल करने के वास्ते अपने ही समुदाय के लोगों के साथ ठगी की।

आवास ऋण सलाहकार बनकर  की ठगी

उन्होंने कहा कि जुट्टला का शिकार बने कुछ लोग ही सामने आए हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हो सकते हैं जिनके साथ जुट्टला ने ठगी की है लेकिन उन्होंने पुलिस से सपंर्क नहीं किया है। जुट्टला आवास ऋण सलाहकार बनकर लोगों से मिलता और संपत्ति खरीदने में मदद करने के नाम पर उनसे ठगी करता।

ये भी पढ़ें:

Balasore Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के बाद 84 ट्रेने हुई कैंसिल, कुछ के रूट में परिवर्तन, परेशान हैं यात्री

India Train Accident History: 1981 में पहली बार आई थी पहली ट्रेन त्रासदी, अब ओडिशा में मचा हाहाकार

Indore News: पिता ने की बच्ची की हत्या, कहा- “बेटी ज्यादा तेज चल रही थी”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article