हाइलाइट्स
-
एस्ट्राजेनेका ने कोविड वैक्सीन की बंद
-
व्यावसायिक कारणों से बंद करने की बताई वजह
-
7 मई से हुई वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद
Covid Vaccine: दुनियाभर में अब कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद कर दी गई है। दरअसल, ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन को वापस लेने का फैसला लिया है।
किस वजह से लिया फैसला?
फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दावा किया कि वैक्सीन बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं, बल्कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बंद किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया था, जो कि 7 मई से लागू कर दिया गया है।
इसी फॉर्मूले से बनी थी कोवीशील्ड
फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने साल 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बनाई थी।
बता दें कि इसी फार्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई थी। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में इसे ‘वैक्सजेवरिया’ नाम से जाना जाता है।
हालांकि, भारत में अभी तक कोरोना वैक्सीन वापस लेने का कोई फैसला नहीं हुआ है।
कोविशील्ड के कई साइड इफेक्ट्स
एस्ट्राजेनेका ने फरवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
इस दौरान कंपनी ने माना कि उनकी वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जो खून के थक्के जमने या प्लेटलेट्स की गिरावट की स्थिति का कारण बन सकते हैं।
कंपनी ने यह स्वीकार किया कि उनके वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन वे बहुत कम हैं।
भारत में लगे कोविशील्ड के 175 करोड़ डोज
कोविड-19 के बाद से हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। आए दिन हार्ट अटैक से मौत की खबरें सामने आती रहती हैं।
कोविड के बाद से हो रहीं मौतों को लेकर ब्रिटेन में भी सवाल खड़े हुए। इसे लेकर लोगों ने कोर्ट में याचिका लगाई। इस दौरान कोवीशील्ड वैक्सीन बनाने वाली फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका पर आरोप लगाया गया कि उसकी वैक्सीन से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें…