Ujjain weather news: शिप्रा किनारे कई मंदिरों में भरा पानी, देखिए फोटो

Ujjain weather news: शिप्रा किनारे कई मंदिरों में भरा पानी, देखिए फोटो Water filled in many temples on the banks of Shipra, see photo

Ujjain weather news: शिप्रा किनारे कई मंदिरों में भरा पानी, देखिए फोटो

उज्जैन। बीते 24 घंटे में हुई लगभग एक इंच बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से रामघाट स्थित मंदिर जलमग्न हो गया है। जानकारी के मुताबिक उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है। बारिश के कारण नदी किनारे के मंदिरों में पानी भर गया है। नदी में भारी मात्रा पानी आने के कारण छोटे पुल के ऊपर से पानी जा रहा है।

शिप्रा में पानी स्थिति जानने के लिए देखिए यह फोटो स्टोरी- 

publive-image

1. जलभराव के कारण लोग मंदिरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

publive-image

2. शिप्रा नदी के किनारे बने कई मंदिर आधे से ज्यादा डूब चुके हैं।

publive-image

3. नदी किनारे बना रामघाट पूरी तरह पानी में डूब चुका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article