उज्जैन। Ujjain Train Fire : उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर आज सुबह पैसेंजर ट्रेन के लोकल कोच में भीषण आज लग गई। ये आग रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन के डब्बे में लगी है। राहत की बात ये रही कि कोच में कोई यात्री सवार नहीं था। जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लिया है। घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन को उज्जैन से इंदौर की तरफ जाना था।
प्लेटफार्म 8 नंबर पर खड़ी थी ट्रेन —
आपको बता दें उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के लोकल कोच में आग लग गई। ये घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर आग की घटना हुई है। जहां पर खाली ट्रेन खड़ी थी। गनीमत रही की कोई भी पैसेंजर ट्रेन में कोई मौजूद नही था। ट्रेन को उज्जैन से इंदौर की तरफ जाना था।
फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कोच में रात 10:45 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। कोच से धुआं निकलते देख आरपीएफ तथा रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंच काफी भड़की आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। ट्रेन को सोमवार सुबह उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होना था। यह रोजाना चलने वाली ट्रेन है।
आग का कारण स्पष्ट नहीं —
जीआरपीएफ थाना प्रभारी व रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाया गया है। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल कर आग लगने का कारण जांचा जाएगा।