उज्जैन। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले जान लें की कहां-कहां ट्रेफिक बाधित रहेगा और कहां कहां बदलाव किया जानें वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर 11 अक्टूबर को तय किए गए ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। ताकि कल लोगों को परेशानी से बचाया जा सके। प्रधानमंत्री के आगमन से पांच घंटे पहले से इंदौर-देवास मार्ग सहित पीएम के रूट को लोगों के लिए बंद नहीं करेंगे बल्कि रविवार को तय किए गए नए ट्रैफिक प्लान के हिसाब से वीवीआईपी इंतजाम किए गए है।
रास्तों को इस तरह से किया जाएगा परिवर्तित
लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री के आने के दो घंटे पहले ही वीवीआईपी मार्ग बंद किया जाएगा। जैसे ही प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उड़ते ही सभी रास्तों को सुचारु रूप से चालू कर दिया जाएगा। रास्तों को इस तरह से किया जाएगा परिवर्तित पीएम के आने से घंटे पूर्व यानि दोपहर 3.30 बजे से इंदौर-देवास व इंजीनियरिंग कॉलेज-हरिफाटक मार्ग बंद होगा।हालाकिं अब पूरा इंदौर मार्ग बंद नहीं किया जा रहा है। इंदौर से आने वाले वाहन चालक तपोभूमि तक आ सकेंगे यहां से उन्हें राघौपिपल्या के रास्ते डायवर्ट कर बड़नगर मार्ग पर लाएंगे। इसी तरह देवास से आने वाले वाहन चालकों को भी अब नागझिरी स्थित सैफी पेट्रोल पंप तक आने दिया जाएगा। यहां से वे शक्करवासा होते हुए डायवर्ड हो सकेंगे।