Ujjain Swaminarayan Sanstha : इस नेत्र चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सक की टीम करेगी इलाज

Ujjain Swaminarayan Sanstha : इस नेत्र चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सक की टीम करेगी इलाज, Ujjain Swaminarayan Sanstha: Team of experienced doctors will treat in this eye hospital

Ujjain Swaminarayan Sanstha : इस नेत्र चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सक की टीम करेगी इलाज

Ujjain Swaminarayan Sanstha नेत्र चिकित्सालय के निर्माण के कार्य में स्वामीनारायण संस्था से जुड़े हुए देश-विदेश के भक्तों का विशेष सहयोग मिला है, मैं उनको भी प्रणाम करता हूं। यहां अत्याधुनिक मशीनों, उपकरणों के माध्यम से अनुभवी चिकित्सक की टीम नेत्र रोगियों का इलाज करेगी। यह बात मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही।

ट्विटर पर विडियो शेयर करते हुए सीएम ने कहा कि 2016 में जब सिंहस्थ हुआ था, तब संस्था ने तय किया था कि उज्जैन में एक भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे, लेकिन जब संस्था को यह पता चला कि मंदिर से ज्यादा एक नेत्र चिकित्सालय की आवश्यकता है, तो संस्था ने चिकित्सालय बनाने का निर्णय किया। मैं आपका अभिनंदन करता हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article