Simhastha 2028 की तैयारियां: उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा अब और हाईटेक, पोर्टेबल बैगेज से स्कैन होंगे बैग

Madhya Pradesh Ujjain Simhastha 2028 Mahakal Mandir Security Details: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के मद्देनजर उज्जैन के महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा अब और पुख्ता की जा रही है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पोर्टेबल बैगेज स्कैनर लगाए जा रहे हैं, जो कम समय में ज्यादा लोगों के बैग चेक कर सकते हैं।

Simhastha 2028 Ujjain Mahakal Temple Security

Simhastha 2028 Ujjain Mahakal Temple Security

हाइलाइट्स

  • मंदिर सहित आसपास लगा रहे पोर्टेबल बैगेज स्कैनर
  • सुरक्षा और पुख्ता करने दो गाड़ियां और मंगवाई जाएगी
  • महाकाल, काल भैरव, मंगलनाथ मंदिर में होगी स्कैनिंग

Simhastha 2028 Ujjain Mahakal Temple Security: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के मद्देनजर उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा अब और पुख्ता की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पोर्टेबल बैगेज स्कैनर (portable baggage scanner) लगाए जा रहे हैं, जो कम समय में ज्यादा लोगों के बैग चेक कर सकते हैं।

सिंहस्थ 2028 (Simhastha 2028) की तैयारियों को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। यह स्कैनर गाड़ी पर लगे होते हैं, जिससे इन्हें किसी भी जगह ले जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। त्रिवेणी संग्रहालय (Triveni Museum) के पास एक ऐसी स्कैनिंग गाड़ी (scanning cart) पहले ही तैनात कर दी गई है।

BDDS को रोजाना स्कैनर चलाने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा (SP Pradeep Sharma) ने गुरुवार, 8 मई को खुद मौके पर पहुंचकर स्कैनिंग सिस्टम की जांच की और अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए। उन्होंने बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Detection and Disposal Squad) को रोज़ाना स्कैनर चलाने और इसे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।

सिंहस्थ के लिए और दो स्कैनर गाड़ियां मंगवाएंगे

पुलिस की तैयारी सिर्फ अभी के लिए नहीं, बल्कि सिंहस्थ 2028 जैसे बड़े आयोजन को ध्यान में रखते हुए भी हो रही है। एसपी शर्मा ने बताया कि जल्द ही दो और स्कैनर गाड़ियां मंगाई जाएंगी। उनका कहना है कि आने वाले समय में महाकाल मंदिर क्षेत्र में हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जा सके, इसके लिए हाईटेक सुरक्षा सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

ये भी जोड़ें: Indore Smart City Project में फर्जी बैंक गारंटी का मामला: HC ने CBI जांच की मंजूरी दी, 30 जून तक मांगी रिपोर्ट

सभी मंदिर के गेट, व्यस्त इलाकों पर सुरक्षा कड़ी

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल एक व्हीकल माउंटेड पोर्टेबल बैगेज स्कैनर से महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर और शहर के व्यस्त इलाकों में बैग स्कैन किए जा रहे हैं। महाकाल मंदिर के सभी गेट पर भी सुरक्षा जांच और तेज कर दी गई है।

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना पर मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में 10 मई को होगा MOU, यह MP की तीसरी नदी जोड़ो परियोजना

Tapti Basin Mega Recharge Project (1)

MP Maharashtra Tapti Basin Mega Recharge Project Update: ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना (Tapti Basin Mega Recharge Project) के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच 10 मई 2025 को मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग (understanding memorandum) एमओयू (MOU) होगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article