Ujjain SBI Robbery: उज्जैन में SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख कैश चोरी, 24 घंटे में पकड़े गए 5 आरोपी, माल बरामद

Ujjain Robbery 2 Crore Jewellery Cash: उज्जैन में SBI शाखा से गोल्ड लोन के लिए रखे गए जेवर और नकद चोरी हो गए।

Ujjain SBI Robbery: उज्जैन में SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख कैश चोरी, 24 घंटे में पकड़े गए 5 आरोपी, माल बरामद

हाइलाइट्स

  • उज्जैन SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर चोरी
  • बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए
  • 8 लाख कैश भी ले गए आरोपी

Ujjain Robbery 2 Crore Jewellery Cash: उज्जैन के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के जेवर और 8 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश बैंक से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1962830254873223478

गोल्ड लोन के लिए रखे थे आभूषण

बैंक से चोरी हुए जेवर ऐसे थे, जिन्हें लोगों ने गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखा था। चोरी के बाद कई परिवार परेशान होंगे। पुलिस का कहना है कि लॉकर तोड़ा नहीं गया है। इससे आशंका है कि वारदात में कोई अंदर का व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश

घटना के बाद पुलिस ने शाखा का सीसीटीवी खंगाला। फुटेज में दो बदमाश बैंक से बाहर निकलते दिखाई दिए। यही आरोपी बैंक से आभूषण और कैश ले जाते नजर आ रहे हैं।

24 घंटे में पकड़े गए 5 आरोपी

उज्जैन में SBI बैंक की ब्रांच से 2 करोड़ गहने और 8 लाख रुपये कैश चोरी होने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। मंगलवार रात को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ पूरा माल बरामद कर लिया गया है।

2 बैंक अधिकारी सस्पेंड

SBI बैंक के सेवा प्रबंधक और कैश अधिकारी की लापरवाही सामने आई। दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Jabalpur SBI ATM Robbery:भांजे की स्कूल फीस भरने मौसी ने YouTube पर सीखा ATM तोड़ने का तरीका, लेकिन ले गई सीसीटीवी कैमरा

सुबह खुला राज

सोमवार सुबह जब सफाईकर्मी और बैंक मैनेजर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट से लेकर लॉकर तक सभी ताले खुले हुए हैं। यह देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

रात में गायब था गार्ड

पिछले महीने इसी बैंक में देर रात आग लगी थी, फिर भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। गार्ड रात में मौजूद नहीं था, न ही कोई अलार्म बजा जबकि एंटी-थेफ्ट कैमरे लगे हैं।

PM Modi Mother Insult: कांग्रेस और RJD ने मेरी मां को गालियां दी, यह देश की हर मां का अपमान- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर कहा कि कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ उसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस और RJD के मंच से उनकी खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article