Ujjain Road Accident: 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर, बगलामुखी माता से दर्शन कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु

Ujjain Road Accident: 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर, बगलामुखी माता से दर्शन कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु ujjain-road-accident-three-dead-one-injured-hindi-News-bps

इंदौर में देर रात भीषण आग: दम घुटने से 11 साल के मासूम की मौत, परिवार के 4 सदस्यों की हालत गंभीर

Ujjain Road Accident

हाइलाइट्स 

  • उज्जैन में कार-डम्पर भिड़ंत, तीन की मौत
  • बगलामुखी दर्शन से लौट रहे थे श्रद्धालु
  • डम्पर चालक फरार, पुलिस तलाश में

Ujjain Road Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों के मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सभी श्रद्धालु उज्जैन की बगलामुखी माता से दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार रॉन्ग साइड से आ रहे डम्पर से टकरा गई। हादसा आगर रोड जैथल टेक के पास हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

हादसे में 3 लोगों की जान गई, 1 घायल

इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक बड़नगर के निवासी थे। मृतकों में आदित्य पंड्या (22, एमबीए छात्र, मसवाड़ीया का रहने वाला, इंगोरिया के पास), अभय पंडित (20, पासलोद इंगोरिया) और राजेश रावल (50, पंडितायी का काम करते थे, वर्तमान में गरीराज, उज्जैन के निवासी) शामिल हैं, तीनों का पीएम किया जा रहा है।

गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र आचार्य (20, उज्जैन, गायत्री नगर) को मनसा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को उज्जैन जिला अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। अभी डम्पर चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article