Ujjain News : महाकाल की सवारी में टली बड़ी दुर्घटना! मकान में लगी आग, पुलिस ने खदेड़ा

Ujjain News : महाकाल की सवारी में टली बड़ी दुर्घटना! मकान में लगी आग, पुलिस ने खदेड़ा

उज्जैन। Ujjain News उज्जैन में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुड़दंगियों ने उत्पाद मचाया है। mp hindi news जहां हरि हर मिलन सवारी के दौरान लाठीचार्ज की घटना सामने आई है। आपको बता दें यहां निकलने वाली हरि हर मिलन सवारी के दौरान आतिशबाजी के कारण मकान में लगने से पुलिस और असामाजिक तत्वों के बीच विवाद हो गया। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई थी।

क्या है मामला — Ujjain News

दरअसल उज्जैन में हरि—हर मिलन सवारी के दौरान पालकी निकाली गई। जहां पालकी मार्ग पर कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी कर दी। जिससे एक मकान में आग लग गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होते—होते टल गया। जिसके बाद असामाजिक तत्वों और महाकाल टीआई के बीच जमकर झड़प हो गई। जिसमें पुलिस को बल प्रयोग करते हुए हुड़दगिंयों को खदेड़ना पड़ा। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई थी।

छेड़ दिया हिंगोट युद्ध —
एडीएम संतोष टैगोर के अनुसार भगवान महाकाल की रात्रि में निकलने वाली सवारी के गोपाल मंदिर से लौटते समय हिंगोट युद्ध होता है। इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद भी कुछ लोगों ने कुछ लोगों ने हिंगोट युद्ध को छेड़ने की कोशिश की, जिस कारण एक मकान में आग लग गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article