Ujjain News: उज्जैन जिला प्रशासन के सख्त आदेश, टीका नहीं तो वेतन नहीं

उज्जैन। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद 21 जून से सरकार ने कोरोना वैक्सीन का महाअभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में अब तक लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं अब लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी को देखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिन कर्मचारियों ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है उसे वेतन नहीं दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में टीकाकरण को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं प्रदेश के उज्जैन जिला प्रशासन ने भी टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए एक आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि जिस भी कर्मचारी ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया उसका अगले माह का वेतन नहीं दिया जाएगा।
प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही मिलेगा वेतन
जिला कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिस भी कर्मचारी ने 31 जुलाई तक टीकाकरण नहीं करवाया उसका अगले माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। इतना नहीं कर्मचारियों को जुलाई माह का वेतन टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही मिलेगा।