Ujjain News: PHE की असिस्टेंट इंजीनियर 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Ujjain News: PHE की असिस्टेंट इंजीनियर 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

Ujjain News: PHE की असिस्टेंट इंजीनियर 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

हाइलाइट्स

  • ठेकेदार ने तय समय से 4 महीने लेट किया था काम
  • अधिकारियों ने रोक दिया था 10 लाख का भुगतान
  • इस राशि के एवज में इंजीनियर ने की थी रिश्‍वत की मांग

Ujjain News: उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। PHE की असिस्टेंट इजीनियर निधि मिश्रा को ठेकेदार से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

PHE की असिस्टेंट इजीनियर ने इसलिए मांगी थी घूस

आपको बता दें कि उज्जैन शहर के क्षीर सागर (Ujjain News) रहवासी ठेकेदार अक्षय पाटीदार ने गांव कालूखेड़ी और जीतर खेड़ी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी और नल लगाने का काम करने के लिए साल 2020 में ठेका लिया था, जो कि साल 2021 में 4 महीने लेट पूरा हुआ था।

Ujjain-News

काम 6  महीने के बजाय 4 महीने लेट 10 महीने में पूरा हुआ था, जिसकी वजह से अधिकारियों ने ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया था। इसकी ऐवज में PHE की असिस्टेंट इजीनियर निधि मिश्रा ने ठेकेदार से 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी थी।

रिश्वत की सूचना मिलने पर लोकायुक्त पुलिस (Ujjain News) की टीम मौके पर पहुंची और PHE की असिस्टेंट इजीनियर निधि मिश्रा को ठेकेदार से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्यीय टीम ने किया ट्रैप

रिश्वत की जानकारी मिलने पर DSP राजेश और सुनील तालान हितेश के साथ नीरज ,श्याम शर्मा,  इसरार और साक्षी सहित 12 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंची और निधि मिश्रा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों ट्रैप किया।

ये खबर भी पढ़ें: Indore News: आश्रम में बच्चों की मौत पर नहीं पसीजा SDM का दिल, जांच के बजाय लगाते रहे ठहाके, वीडियो वायरल के बाद हटाया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article