MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग

जिले के भैरवगढ़ में जहां 60 वर्षीय ऑटो चालक मोहम्मद अफजल के कारनामे ने उज्जैनवासियों को गर्व का अनुभव कराया है।

MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग

उज्जैन। जिले के भैरवगढ़ में जहां 60 वर्षीय ऑटो चालक मोहम्मद अफजल के कारनामे ने उज्जैनवासियों को गर्व का अनुभव कराया है। दरअसल, मोहम्मद अफजल ऑटो चलाते हैं। बुधवार दोपहर गोपाल मंदिर के लिए उनकी ऑटो में बैठे 2 यात्री जल्दबाजी में एक बैग छोड़ गए।

महाकाल दर्शन करने आए थे यात्री

मोहम्मद अफजल ने जब उस बैग को खोलकर देखा तो उसमें 2 लाख रुपये और एक रशीद मिली। तो मोहम्मद ने तत्काल रशीद में लिखे नंबर पर कॉल किया। मोहम्मद ने पैसे सही सलामत यात्रियों तक पहुंचा दिए। जिससे खुश होकर उन यात्रियों ने मोहम्मद को 2 हाजर रुपये देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। मोहम्मद के इस काम से ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है।

श्रावण माह में पहली बार टूटा लड्डू बिकने का रिकार्ड

उज्जैन। जिले में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह में देशभर के लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। बाहर के श्रद्धालुओं के आने के कारण श्रावण माह में 40 दिनों में करीब 8 करोड़ से अधिक का लड्डू प्रसाद विक्रय हुआ है। श्रद्धालुओं को प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन करीब 45 किवंटल प्रसाद का निर्माण प्रसाद यूनिट में किया जा रहा है।

महाकाल में बढ़ी लड्डू प्रसाद की डिमांड

मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि मंदिर समिति दर्शनार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सरलता से लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने में सफल रही है। श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर में 1 जुलाई से 9 अगस्त तक 1 हजार 804 किवंटल से अधिक लड्डू प्रसाद का निर्माण हुआ प्रतिदिन करीब 45 किवंटल लड्डू का निर्माण किया गया।

40 दिन में 8 करोड़ से अधिक का लड्डू बिका

लड्डू प्रसाद विक्रय के लिए मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए काउंटर लगाए गए है सभी काउंटरों के माध्यम से करीब 8 करोड़ 51 लाख 81 हजार 244 रूपए के लड्डू प्रसाद का विक्रय हुआ है।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम

OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट

MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article