Ujjain News: सुअर पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानें पूरी खबर

जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में सुअरपालों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान 3 से 4 लोग घायल हो गए।

Ujjain News: सुअर पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानें पूरी खबर

उज्जैन। जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में सुअरपालों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान 3 से 4 लोग घायल हो गए, जिन्‍हें जिला अस्‍पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।

3 कर्मचारी घायल

शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित महावीर बाग कॉलोनी में मंगलवार को सुअर पालकों ने क्षेत्र में सुअर पकड़ने गई टीम पर हमला कर दिया। मारपीट में 3 कर्मचारी घायल हुए हैं। इस दौरान मानवता को शर्मशार करती एक तस्वीर भी सामने आई है।

जब आरोपी मारपीट कर रहे थे, जो उस दौरान रहवासी मूक दर्शक बने खड़े नजर आए। यहां तक कि अपनी जान बचाकर एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे एक कर्मचारी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। वहीं पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक इस घटना में दर्जन भर से अधिक बदमाश एक युवक को बेरहमी से मारते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, उज्जैन में आवारा सुअरों को पकड़ने का ठेका इंदौर निवासी अमित डागर ने लिया है।

मंगलवार को अमित की करीब 11 सदस्यीय टीम महावीर बाग कॉलोनी में शुअरों का पकड़ने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिससे 17 वर्षीय नाबालिक ऋषि बिरासी, ठेकेदार अमित डागर समेत एक अन्य कर्मचारी भी घायल होगया है।

ये भी पढ़ें: 

AIIMS Bhopal Recruitment: एम्स भोपाल में इन पदों पर होने जा रही हैं बंपर भर्तियां, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

Today History: आज ही हुआ था मुगलों के छक्के छुड़ाने वाली रानी दुर्गावती का जन्म, जानिए आज के अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

पीएम मोदी की खादी खरीदने की अपील ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, खादी इंडिया ने बताया इतने करोड़ रुपये की हुई बिक्री

Bhimkund Chhatarpur: मप्र का चमत्‍कारी कुंड, तीन बूंद पानी से मिट जाती है प्‍यास! गहराई बनी रहस्‍य

Bhimkund Chhatarpur: मप्र का चमत्‍कारी कुंड, तीन बूंद पानी से मिट जाती है प्‍यास! गहराई बनी रहस्‍य

Ujjain News, Ujjain Naggar Nigam, Ujjain News in hindi Pig herders attack, Ujjain Police, Chhattisgarh News, Bansal News, सुअरपालों का हमला, उज्जैन न्‍यूज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article