Ujjain News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक बार फिर से रील बनाने का मामला सामने आया है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हुआ यूं कि महाकाल मंदिर परिसर और गर्भ गृह में दो लड़कियों ने फिल्मी गानों पर अलग-अलग वीडियो शूट किए। वीडियो में जिसमें वो कभी जलाभिषेक तो कभी डांस करती नजर आ रही है। वीडियो में फिल्मी गानें बज रहे है। मामला सामने आने के बाद मंदिर के पुजारियों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं उज्जैन कलेक्टर ने भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
देखें पहला वीडियो
दूसरा वीडियो
क्या कहा पुजारी ने
फिल्मी गानों पर महाकाल परिसर में शूट को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस तरह मंदिर में बॉलीवुड सॉन्ग्स को जोड़कर VIDEO बनाने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस तरह के वीडियो बार-बार सामने आ रहे है। ऐसे वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है।
बजरंग दल ने भी जताई आपत्ति
बजरंग दल प्रमुख अंकित चौबे का कहना है कि देव स्थान पर इस तरह बॉलीवुड गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिल्कुल जायज नहीं है। महाकाल करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। यह जगह फिल्मी गानों के लिए नहीं है। ऐसे सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए।
संस्कृति बचाओ मंच ने भी जताया कड़ा ऐतराज
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने महाकाल मंदिर परिसर में लड़कियों द्वारा फिल्मी गीतों पर फिल्मांकन करने पर रील बनाने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म स्थल क्या इन चीजों के लिए है वहां का प्रशासक क्या कर रहा था। वहां मंदिर प्रशासन को इसकी चिंता करनी चाहिए हमारे धर्म स्थलों में कभी कोई फटी जींस में नृत्य करता है कभी फिल्मी गीतों पर फिल्मांकन करता है।
इस प्रकार के कार्यो को संस्कृति बचाओ मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहां के प्रशासन को यह देखना चाहिए कि किन ने फिल्म की रील को बनाकर और वहां पर अभद्रता की है उसका संस्कृति बचाओ मंच घोर विरोध करता है इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जांच का बाद होगी कार्रवाई- उज्जैन कलेक्टर
बता दें कि महाकाल परिसर में हुई इस तरह की घटना के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा- VIDEO की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे।
क्या कहना है वीडियो में दिख रही लड़की का
बता दें कि महाकाल परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो शूट को लेकर वायरल वीडियो में एक लड़की का नाम शालिनी वर्मा है। उन्होंने बताया कि वो एबीवीपी की प्रांत मंत्री है। मेरे 23 हजार फॉलोअर्स हैं। वीडियो को किसी ने एडिट कर ऊपर से फिल्मी गाने डाल दिए हैं और वीडियो को पोस्ट किया है। यह मेरे अकाउंट का वीडियो नहीं है।