Ujjain News : मध्यप्रदेश के उज्जैन से भाजपा विधायक पारस जैन पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने शहर केकृष्णा वाटिका गार्डन में एक विवाह समारोह के दौरान वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने समारोह में हाईप्रोफाइल लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात उस समय शहर में सनसनी फैल गई जब विवाह समारोह में कुछ बदमाशों ने वार्ड 24 से भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास और बीजेपी विधायक पारस जैन पर हमला बोल दिया। इस घटना में पार्षद को 6 टांके आये हैं, हालांकि विधायक सुरक्षित हैं। बदमाशों ने जैसे ही दोनों नेताओं पर हमला किया तो मौके पर मौजूद विद्यायक के गार्डों ने व अन्य कार्यकर्ताओं ने काबू पाया और पार्षद को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाया।
विवाह समारोह में पहुंचे थे नेता
पार्षद सुशील श्रीवास और पूर्व मंत्री पारस जैन शहर के कृष्णा वाटिका में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे। रात 10 बजे करीब दोनों कार्यकर्ताओं व साथियों के साथ गार्डन से बाहर की ओर लौटने लगे। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही एंट्री एग्जिट गेट पर ही आधा दर्जन से अधीक बदमाशों ने अचानक उनपर हमला कर दिया, जिसमें भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास को पेट मे चाकू लगे।