Ujjain: हर साल की तरह इस साल भी मध्यप्रदेश के उज्जैन में गधों का अनूठा मेला लग गया है। शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड के सामने गधों का मेला 4 नवंबर से लगने की शरुआत हो गई , यहां गधे और खच्चर अपने आप में खास हैं। इनके मालिकों ने कद काठी, रंग-रूप और व्यवहार के आधार पर इनके नाम रखे हैं। कोई शाहरुख है, तो कोई सलमान , तो राजा – रानी , तो किसी को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम दिया गया है। यह गधो का मेला 7 दिन तक चलेगा।
दरअसल, उज्जैन में गधों के मेले की परंपरा है। मेले में जो गधे आए हैं उनके रोचक नाम रखे गए हैं। मेले में जिस गधे की सबसे ज्यादा चर्चा है उसका नाम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट है। जिसके भाव 7 हजार से लेकर 10 हजार तक है। वहीं सलमान और शारुख खान के बुजुर्ग होने के कारण अच्छे दाम नही मिल रहे। बता दें कि मेले में इस दौरान खरीदार उनका मुआयना कर रंग-रूप और कद काठी के आधार पर मोल-भाव करते हैं। इस मेले में एमपी के पशुपालक अपने-अपने गधे बिक्री के लिए लेकर पहुंचे हैं। पशु मालिको का कहना है 5 हजार से 15 हजार रुपये तक के गधो के भाव है और हर साल लगभग 5 हजार गधे मेले में आते है। आज अभी पहले ही दिन 500 से भी अधिक गधे मेले आ चुके है।
बता दें कि उज्जैन के कार्तिक मेला मैदान पर हर साल गधों का मेला लगता है। इस साल 4 नवंबर से मेला शुरू हुआ है। उज्जैन के अलावा आसपास के जिलों और महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों के जिलों से भी लोग गधों को बेचने और खरीदने आते हैं। बरसों से यह मेला लगता आ रहा है जो देव प्रबोधिनी एकादशी से कार्तिक माह की पूर्णिमा तक चलता है।