Ujjain Mahakal : बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब गर्भगृह में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

Ujjain Mahakal : बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब गर्भगृह में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश

उज्जैन। Ujjain Mahakal उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां मंदिर में सप्ताह के 7 दिन में से 4 दिन आप नि:शुल्क प्रवेश कर पाएंगे। इसके लिए लगातार मांग उठ रही थी। लेकिन अब आपको जल्द ही सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। मंदिर के गर्भगृह में इससे पहले रोक लगाई है।

ये होगी नई व्यवस्था —
आपको बता दें अब श्रद्धालु सप्ताह के 3 दिनों को छोड़कर मंगलवार से शुक्रवार तक गर्भगृह में निशुल्क बाबा के दर्शन कर सकेंगे। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने बैठक में ये फैसला लिया गया है। जिसके तहत शनिवार, रविवार और सोमवार को छोड़कर सप्ताह के 4 दिनों तक मंदिर में भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। यानी भीड़ के तीन दिनों को छोड़कर ये व्यवस्था जारी रहेगी। मंगलवार को तीन घंटे श्रद्धालुओं ने दर्शन किया, इस दौरान करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल को स्पर्श किया। वहीं लंबे समय बाद बाबा महाकाल का स्पर्श कर सामान्य श्रद्धालु भी धन्य हो गए। बता दें कि पिछले ढाई महीने से निशुल्क गर्भगृह दर्शन की व्यवस्था पर रोक लगी हुई थी। 1500 रुपए की टिकट पर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article