Ujjain Mahakal Tour: महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्तों के लिए अब और आसानी होने वाली है. बाबा महाकाल के दर्शन के लिए दूसरे शहरों से आने वाले भक्तों को राहत मिलेगी. अब उज्जैन में ऑटो रिक्शावाले मनमाना किराया नहीं ले पाएंगे. उज्जैन कलेक्टर ने प्रीपेड ऑटो बूथ की सुविधा शुरू करते हुए ऑटो रिक्शा का किराया भी तय किया है.
प्रमुख रूटों पर किराया निश्चित
ऑटो के लिए प्रमुख स्थानों पर निर्धारित किराया तय कर दिया है. इसके साथ ही प्रीपेड बूथ की सुविधा से अब ऑटो और ई रिक्शा चालक मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से तीन प्रीपेड बूथ की सुविधा शुरू की है. प्रीपेड बूथ को रेलवे स्टेशन के आसपास और महाकालेश्वर मंदिर के बाहर स्थापित किया है. यहां से अब श्रद्धालु ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा से उचित किराए पर उज्जैन घूम सकेंगे.
ट्रैफिक पुलिस जवान काटेंगे टिकट
प्रीपेड बूथ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान किराए की रसीद काटेंगे. बुकिंग के लिए प्रीपेड बूथ पर किराए की सूची भी लगाई गई है. वहीं ऑटो के लिए भी प्रमुख स्थानों को चयनित कर किराया निर्धारित किया गया है. बूथ से ऑटो बुक करके यात्री अपने ठिकाने पर पहुंचने के बाद रसीद ऑटो चालक को दे देंगे. ऑटो चालक यह रसीद काउंटर पर देगा जिसके बाद उसे पेमेंट मिलेगी.
इन रूटों पर इतना रहेगा किराया
बैटरी से चलने वाले ई रिक्शा का 3 किलोमीटर तक का किराया प्रति व्यक्ति 10 रुपये रहेगा. 3 किलोमीटर से अधिक चलने पर प्रति व्यक्ति 20 रुपये किराया लगेगा. प्रीपेड बूथ के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक ने पहला टिकट काटा. उन्होंने उत्तर प्रदेश से आए प्रेम विश्वकर्मा को महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए टिकट दिया. प्रेम विश्वकर्मा ऑटो चालक मुकेश जायसवाल के साथ आगे की ओर रवाना हुए.
यह भी पढ़ें: CBI के रिश्वतखोर अधिकारी: जिनपर निष्पक्ष जांच का जिम्मा, डोल गया उनका ईमान, क्लीन चिट देने के बदले मांगे थे रुपए