Ujjain Mahakal Rajsee Sawari: बदल गया बाबा महाकाल की सवारी का नाम, अब शाही नहीं कहिए राजसी सवारी, CM यादव ने दिया नाम

Ujjain Mahakal Shahi Sawari: अब शाही नहीं रहेगी बाबा महाकाल की सवारी! शाही शब्द पर साधु संतों न जताई आपत्ति, बदल गया नाम, अब कहलाएगी "बाबा महाकाल की राजसी सवारी "

Ujjain-Mahakal-Shahi-Sawari_1

Ujjain-Mahakal-Shahi-Sawari_1

Ujjain Mahakal Rajsee Sawari: बाबा महाकाल की सवारी का नाम बदल दिया गया है। अब शाही नहीं बल्कि बाबा महाकाल की राजसी सवारी (Ujjain Mahakal Rajsee Sawari) कहलाएगी। शाही (Shahi Sawari) शब्द पर संत समाज की आपत्ति के बाद ये कदम उठाया गया है।

इस नए फैसले के बाद अब उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को राजसी सवारी के नाम से जाना जाएगा। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने खुद जानकारी दी है।

क्यों उठ रही शाही शब्द उठाने की मांग

आपको बता दें दरअसल महाकाल की शाही सवारी से शाही शब्द हटाने की मांग तेज हो गई है। साधु संतों को सवारी के साथ शाही शब्द पर आपत्ति जताई है। शाही के जगह हिंदी और संस्कृत के शब्द को जोड़ा जाए, इसे लेकर शाही की जगह अब राजसी सवारी के नाम को प्रस्तावित किया गया है।

संतों ने कहा शाह मुगलों और यवनों का शब्द है इसे हटाना होगा। शाही की जगह हिंदी और संस्कृत के शब्द को जोड़ा जाना चाहिए।

संस्कृति मंत्री ने कहा था विचार करेंगे

संतों की इस आपत्ति पर संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा था कि इस पर विचार होगा। इस मामले में सीएम मोहन यादव से शाही शब्द हटाने को लेकर चर्चा करेंगे। जिसके बाद बाबा महाकाल का नाम बदलकर राजसी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article