Ujjain Mahakal News: महाकाल लोक में सप्तर्षियों की छह नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी

उज्जैन। Ujjain Mahakal News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक गलियारे में 15 और 20 अगस्त के बीच 'सप्तऋषियों' की...

Ujjain Mahakal News: महाकाल लोक में सप्तर्षियों की छह नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी

उज्जैन। Ujjain Mahakal News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक गलियारे में 15 और 20 अगस्त के बीच 'सप्तऋषियों' की छह नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। शहर में तेज हवाओं के कारण 28 मई को 'सप्तऋषियों' (सात ऋषियों) की सात में से छह मूर्तियां ढह गईं थीं। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर चारों ओर विकसित महाकाल लोक गलियारे में 10 फीट की ये मूर्तियां स्थित थीं।

स्वतंत्रता दिवस से पहले पहुंच जाएंगी

उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि फाइबर- प्लास्टिक (एफआरपी) से छह मूर्तियां मुंबई में तैयार की जा रही हैं और वे स्वतंत्रता दिवस से पहले उज्जैन पहुंच जाएंगी तथा उन्हें 15 और 20 अगस्त के बीच महाकाल लोक में स्थापित किया जाएगा।

गुणवत्ता वाली मूर्तियां भेजने को कहा

उन्होंने कहा कि ठेकेदार और आपूर्तिकर्ता को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली मूर्तियां भेजने के लिए कहा गया है। उनका कहना था कि एक टीम ने मुंबई का दौरा किया है जहां मूर्तियां तराशी जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा था कि जो मूर्तियां गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं उनकी मरम्मत कराने के बजाय नई मूर्तियां स्थापित की जाएं।

रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया

करीब 900 मीटर लंबा ‘महाकाल लोक’ गलियारा पुरानी रुद्र सागर झील के चारों और फैला हुआ है। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है।

108 स्तंभ बनाए गए हैं

गलियारे के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं। यह गलियारा मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है तथा मार्ग में मनोरम दृश्य पेश करता है। महाकाल मंदिर के नवनिर्मित गलियारे में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का यह पूरा गलियारा इन स्तंभों पर टिका होगा।

सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया

महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, सैकड़ों वर्षों के बाद उसे साकार रूप दे दिया गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर उज्जैन स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन पिछले अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। पहले चरण में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें- 

MP Bribery News: पटवारी को पकड़ने बिछाया जाल, 30,000 रुपए लेते रंगे हाथों धर दबोचा

CG News: CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, बयान में कहा- छत्तीसगढ़ के लोग परेशान हो रहे हैं

MP News: जीसीएफ मैदान में धनुष तोप देखने पहुंच रहे लोग,भेड़ाघाट में सेल्फी लेने वाले बने चुनौती

Make In India: भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए, चीन से इम्पोर्ट होने वाले इन समानों पर लगाया बैन

MP News: पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भरा जा रहा था पानी, फिर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

Ujjain Mahakal News, Ujjain News, Mahakal News, Six new idols, Saptarishis, Mahakal Lok,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article