Ujjain Mahakal Mango : उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों की अटूट आस्था है। श्रद्धालु महाकाल बाबा को सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात सहित कई कीमती भेंट समर्पित करते हैं, लेकिन एक भक्त ने बाबा को बेश कीमती आम अर्पित किए हैं। ये आम, आम नहीं; बेहद खास हैं। खास, इसलिए हैं कि ये आम विदेशी किस्म के हैं और इनकी कीमत भी लाख रुपए से ज्यादा है।
भक्त बाबा को चढ़ाए इस किस्म के आम
आपको बता दें, ये कीमती आम (Ujjain Mahakal Mango) चढ़ाने वाले भक्त जबलपुर के रहने वाले हैं और इनका नाम संकल्प परिहार है।
इन्होंने बाबा महाकाल को ऑस्ट्रेलिया की आर2-ई2 और जापान की मियाजाकी किस्म के दो आम सोमवार को अर्पित किए हैं।
बाद में पुजारी ने जापानी मियाजाकी आम उन्हें प्रसाद स्वरूप वापस कर दिया।
भक्त संकल्प का है जबलपुर में बगीचा
ये आम संकल्प के बगीचे के ही हैं। संकल्प का जबलपुर में बगीचा है। जो दुनियाभर में चर्चित है।
हर साल आम के सीजन में संकल्प परिहार के बगीचे और उसमें लगने वाले आमों की चर्चा होती है।
संकल्प हर साल इस सीजन में अपने बगीचे के आम महाकालेश्वर के चरणों में अर्पित (Ujjain Mahakal Mango) करने आते हैं।
12 एकड़ में है आम का बगीचा
संकल्प का जबलपुर में 12 एकड़ में आम का बगीचा (Ujjain Mahakal Mango) है। इसमें 24 वैरायटी के 1000 आम और 52 एक्सक्लूसिव ब्रीड के आम के पेड़ लगे हुए हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में एक आस्ट्रेलियाई आर2-ई2 आम की कीमत 18000 रुपए, एक मियाजाकी आम की कीमत 90000 रुपए है।
यानी बाबा को चढ़ाए गए दोनों आमों की कुल कीमत एक लाख 8 हजार रुपए है।
700 से 800 ग्राम का एक आम
जापानी मियाजाकी आम लगभग 700 से 800 ग्राम का होता है।
इसके साथ ही संकल्प परिहार के फार्म हाउस में रोज मैंगो, ऑस्ट्रेलिया R2 V2, जापान के प्रसिद्ध टोमेटो आम जैसी कई वैरायटियां हैं।
आम की यह भी खासियत
संकल्प परिहार के अनुसार हाइब्रिड के इन आमों के पेड़ों अधिक से अधिक ऊंचाई सिर्फ 10 फिट रहती है।
इन आमों को केमिकल की बजाय घास में पकाया जाता है। आम की यह वैरायटी अन्य आमों की बजाय कुछ देरी से आती है।
इसलिए यह आम जुलाई के अंतिम महीने और अगस्त की शुरुआत में मार्केट में सबसे ज्यादा मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: MP में इस दिन से होगी झमाझम बारिश: पूरी तरह से मानसून पहुंचने में लगेंगे इतने दिन, उमस पर मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट
बगीचे की सुरक्षा में लगाए गए हैं विदेशी डॉग
श्रद्धांलु संकल्प परिहार ने बताया कि उनका आम का बगीचा जबलपुर में है। जिसमें सुरक्षा के लिए विदेशी नस्ल के 11 कुत्ते हैं, जिन्हें रात को बगीचे में छोड़ दिया जाता है।
जो रातभर रखवाली करते हैं। वहीं दिन में इस बगीचे की सुरक्षा CCTV कैमरों के जरिए होती है।
इस बगीचे में मियाजाकी के अलावा मल्लिका, आम्रपाली, ब्लैक मैंगो सहित 24 प्रकार की वैरायटी के आम पाए जाते हैं।