Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर के हर द्वार पर मिलेगी पूजन-जाप की जानकरी, वेंडिंग मशीन से मिलेगा लड्डू का प्रसाद

Ujjain Mahakal Mandir: अब बाबा महाकाल के दर्शन के साथ पूजन की जानकारी भक्तों को मंदिर के प्रवेश द्वार पर मिलेगी।

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर के हर द्वार पर मिलेगी पूजन-जाप की जानकरी, वेंडिंग मशीन से मिलेगा लड्डू का प्रसाद

Ujjain Mahakal Mandir: अगर आप उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब बाबा महाकाल के दर्शन के साथ पूजन की जानकारी भक्तों को मंदिर के प्रवेश द्वार पर मिलेगी। इसकी तैयारी महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कर ली है।

मंदिर समिति के प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ के अनुसार, एक हफ्ते में मंदिर के सभी गेट पर बोर्ड लगाए जाएंगे। जिन पर मंदिर में किए जाने वाले पूजा-पाठ, जाप और यज्ञ की जानकारी मिलेगी। इसके लिए वेंडर को बोर्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड के बनते ही उन्हें मंदिर द्वार पर लगाया जाएगा।

फिलहाल यह महाकाल के भक्त दर्शन के बाद लौट जाते हैं। श्रद्धालु महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ पूजा-पाठ करवाने की इच्छा लेकर आते हैं। वे जानकारी के अभाव में बिना पूजन और यज्ञ करवाए लौट आते हैं।

यह भी पढ़ें:महाकाल मंदिर में टेक्नोलॉजी का कमाल, भक्त बार कोड स्कैन कर मशीन से 24 घंटे खरीद सकेंगे प्रसाद

कोविड काल के पहले लगे थे मंदिर में बोर्ड

कोविड काल से पहले मंदिर परिसर में पूजा, जाप और यज्ञ करवाने के लिए राशि के बोर्ड लगे थे, जिन्हें हटा दिया गया है। ऐसे में लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

वेबसाइट पर सारी जानकारी रहेगी

महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी मिलेगी। फिलहाल वेबसाइट पर भस्म आरती और शीघ्र दर्शन की जानकारी मिलती है। इसके अलावा मंदिर कार्यालय में जानकारी मिलेगी। ऑफलाइन और ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई: SI के सहयोगी को 30 हजार की रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार, पुलिसकर्मी को भी बनाया आरोपी

प्रसाद वेंडिंग मशीन का शुभारंभ

मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को मंदिर परिसर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से बार कोड स्कैन से प्रसाद पैकेट मिल जाएगा। अगले दो से तीन दिनों में भक्तों को मशीन से लड्डू का प्रसाद मिलना शुरू हो जाएगा।

अन्नक्षेत्र को मिली पांच लाख की खाद्य सामग्री

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र ने पांच लाख की खाद्य सामग्री प्राप्त की है। उज्जैन के एक समाजसेवी ने दाम सामग्री दो ट्रक के माध्यम से अन्नक्षेत्र में पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article