महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अभद्रता: बाइक राइडर दंपती का दर्द छलका, रोती हुए महिला बोलीं- बिना दर्शन के बाहर किया

Ujjain Devotee Couple Video: उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं एक महिला श्रद्धालु नैना और उनके पति के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में महिला वीआईपी कल्चर पर सवाल उठाते हुए रो पड़ती हैं। जानें पूरा मामला

महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अभद्रता: बाइक राइडर दंपती का दर्द छलका, रोती हुए महिला बोलीं- बिना दर्शन के बाहर किया

हाइलाइट्स

  • उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अभद्रता का मामला
  • महिला ने लगाए सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता करने के आरोप
  • वीडियो जारी कर दंपति ने उठाए वीआईपी कल्चर पर सवाल

Ujjain Devotee Couple Video: उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना और उनके पति ने सोशल मीडिया पर अपना उज्जैन के अनुभव साझा करते हुए महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाए हैं। इस दंपती ने मंदिर में वीआईपी कल्चर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार होने का आरोप लगाया है। महिला वीडियो में अपना एक्सपीरिएंस बताते हुए रोने लगीं। अब इन आरोपों के बाद मंदिर में सेलिब्रिटी भक्तों को प्रमुख्ता और आम श्रद्धालुओं के साथ भेदभाव के आरोपों ने नई बहस छेड़ दी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1927627847788625943

सुरक्षा गार्ड्स पर दुर्व्यवहार का आरोप

दरअसल, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे महिला ट्रैवल ब्लॉगर और उनके पति के साथ महाकाल मंदिर में अभद्रता का मामला सामने आया है। इस दंपती ने बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। अब इस दंपति ने मंदिर में वीआईपी कल्चर और मोबाइल पर लगे प्रतिबंध के कारण हुई दिक्कतों को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें श्रद्धालु नैना रोती नजर आ रही हैं।

महिला ने मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। दंपति ने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वीडियो में नैना ने कहा कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है। नियमों का पालन केवल आम श्रद्धालुओं से करवाया जाता है, जबकि सेलिब्रिटीज और वीआईपी को विशेष छूट मिलती है।

नैना और उनके पति के साथ अभद्रता

महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे दंपती को निराशा हाथ लगी। नैना, जो एक लोकप्रिय ट्रैवल इंफ्लुएंसर और बाइक बाइक राइडर हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल "YATRIACTORS" पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने बताया कि तिलक लगवाने के बाद मंदिर की लाइन में सुबह 5:30 बजे से लगे थे, लेकिन जब उनका नंबर आया, इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। हमें दर्शन नहीं करने दिए गए। उन्हें दर्शन कराने के बजाय कंट्रोल रूम भेज दिया गया। परेशानी के बीच दर्शन किए बिना ही वापस लौटना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें...अशोकनगर जिला पंचायत CEO अभद्रता मामला: चंदेरी बीजेपी विधायक ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, कहा- अफसर पर हो सख्त एक्शन

हमसे पूछा गया.. क्या आप वीआईपी श्रद्धालु हैं?

वीडियो में रोते हुए नैना ने कहा मोबाइल फोन का उपयोग मंदिर में प्रतिबंधित होने की जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने जैसे ही वीडियो रिकॉर्ड किया, एक महिला गार्ड ने उन्हें डांटा। इसके बाद एक अन्य गार्ड ने उन्हें कंट्रोल रूम ले जाकर 'क्या आप वीआईपी हैं?' पूछते हुए दर्शन से वंचित कर दिया।

वीआईपी कल्चर पर उठाए सवाल

नैना ने अपने वीडियो में विराट कोहली और सारा अली खान जैसे सेलिब्रिटीज के गर्भगृह में पूजा करते वीडियो क्लिप्स दिखाए और पूछा- आम भक्तों को चंद सेकेंड, लेकिन वीआईपी को आधा घंटा क्यों?

धर्म के नाम पर व्यापार का आरोप

वीडियो में नैना ने कहा कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है। नियमों का पालन केवल आम श्रद्धालुओं से करवाया जाता है, जबकि सेलिब्रिटीज और वीआईपी को विशेष छूट मिलती है। सोशल मीडिया पर 24 हजार से अधिक लोग इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। मंदिर प्रशासन ने नियमों के पालन का हवाला दिया है, जबकि आम भक्त इसे भेदभाव मान रहे हैं।

मंदिर प्रशासन की प्रतिक्रिया

मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि महिला का वीडियो देखा गया है। सीसीटीवी फुटेज में महिला के पति को गणेश मंडपम् में वीडियो बनाते देखा गया, जो कि नियमों के खिलाफ है। मंदिर में मोबाइल बैन है और उसी नियम का पालन कराया गया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए

publive-image

Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article