Ujjain Mahakal : तिरंगे के रंग में रंगे महाकाल, गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के रंगों में हुआ बाबा का श्रृंगार

Ujjain Mahakal : तिरंगे के रंग में रंगे महाकाल, गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के रंगों में हुआ बाबा का श्रृंगार ujjain-mahakal-mahakal-painted-in-tricolor-babas-makeup-done-in-the-colors-of-republic-day-and-basant-panchami-pds

Ujjain Mahakal : तिरंगे के रंग में रंगे महाकाल, गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के रंगों में हुआ बाबा का श्रृंगार

उज्जैन। Ujjain Mahakal पूरे देश की तरह उज्जैन mp republic day में बाबा महाकाल मंदिर में भी बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस पर्व की धूम देखने को मिल रही है। यहां भी दोनों पर्व बड़े धूमधान से मनाया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को पीले रंग के फूल के साथ तिरंगे के रंग में सजाया गया। माथे पर तिरंगे रंग से त्रिपुंण बनाया गया। धर्म नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में हर त्योहार पहले मनाने की परंपरा है।

भस्मारती के बाद हुआ पीले वस्त्र से श्रृंगार —
गुरूवार को बसंत पंचमी होने के चलते बाबा महाकाल का पीले वस्त्र और पीले फूलों के साथ—साथ हरी बेल पत्रों से श्रृंगार किया गया। इस दौरान अलसुबह 3:00 बजे भस्म आरती में बाबा महाकाल को पीले द्रव्य से स्नान कराया कराने के बाद पीले चंदन से आकर्षक श्रंगार कर सरसों और गेंदे के पीले फूल से उन्हें सजाया गया। यहां पीले वस्त्र पहनाकर बाबा की विशेष भस्म आरती की गई। इतना ही नहीं इस दिन गणतंत्र दिवस का मौका होने से बाबा को तिरंगे के रंग यानि हरा, सफेद और केसरिया रंग से त्रिपुंड बना कर ​श्रृंगार किया गया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-26-at-12.03.22-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article