Ujjain Mahakal : फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Ujjain Mahakal : फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, Ujjain Mahakal: Film actor Ashutosh Rana visited Baba Mahakal

Ujjain Mahakal : फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बुधवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। गर्भगृह में बाबा के समक्ष बैठकर शिवस्त्रोत का पाठ किया। इस दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने आशुतोष राणा का स्वागत किया। राणा ने महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का आशीर्वाद गर्भगृह में पहुंचकर लिया।

बता दें कि बुधवार को आशुतोष राणा उज्जैन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भक्तों के साथ ही गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का आशार्वाद लिया।

उन्हें इस तरह वहां देखकर भक्तों भी खुश हो गए। एक के बाद एक लोगों को उनके साथ सेल्फी ली। यहां राणा महाकाल लोक का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जब भी यहां आता  हूं तो मुझे बहुत सुकून मिलता है। वे काई बार यहां दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article