भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि श्री महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के प्रथम चरण के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण किया जाए। महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए आगामी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi के आगमन को देखते हुए इससे जुड़े सभी कार्यों की गुणवत्तापूर्ण पूर्णता सुनिश्चित की जाए। आज शाम परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि वे शीघ्र ही कार्यों को देखने उज्जैन पहुँच रहे हैं। आज की समीक्षा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र Bhuppendra Siingh भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर उज्जैन द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन देखा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की भौतिक प्रगति 90 प्रतिशत से अधिक लेकिन 100 प्रतिशत से कम है, उन्हें इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाए। वर्तमान में नरसिंहघाट पम्पिंग स्टेशन तथा पाइप लाइन (क्षिप्रा नदी से रूद्रसागर), रूद्रसागर कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के लिए आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अन्य प्रमुख कार्यों में महाकाल महाराज मंदिर परिसर विकास योजना के प्रथम चरण में 93 प्रतिशत, पार्किंग एवं भूमि विकास में 95 प्रतिशत, महाकाल द्वार तथा रामघाट प्राचीन मार्ग के संरक्षण का कार्य 95 प्रतिशत, ऐतिहासिक मंदिरों एवं विरासतों पर सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक लाइटिंग का कार्य 98 प्रतिशत पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं जैसे बैठक एवं पार्किंग स्थल, पेयजल प्रबंध आदि को भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री कार्यालय योगेश चौधरी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह तथा संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।