Bhasm Aarti Booking: महाकाल भस्म आरती बुकिंग 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रहेगी बंद, 40 मिनट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन

Ujjain Mahakal Bhasm Aarti Booking: अगर आप उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जाने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

Bhasm Aarti Booking: महाकाल भस्म आरती बुकिंग 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रहेगी बंद, 40 मिनट में होंगे बाबा महाकाल के दर्शन

Ujjain Mahakal Bhasm Aarti Booking: अगर आप उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जाने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की भक्तों को सुगम दर्शन के साथ व्यवस्थाएं तय करने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में बैठक हुई।

बैठक में फैसला लिया गया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ऑफलाइन और ऑनलाइन भस्मआरती की बुकिंग बंद रहेगी। इन दिनों चलित भस्म आरती का विकल्प है। सुबह 4.15 बजे से भक्त कार्तिकेय मंडपम् से आरती कर पाएंगे। 40 से 45 मिनट में बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएंगे।

मंदिर प्रबंधन समिति ने महाशिवरात्रि में आए लाखों श्रद्धालुओं को देखते हुए दिसंबर के आखिरी सप्ताह और न्यू ईयर के पहले हफ्ते में दस से पंद्रह लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई है।

5 जनवरी तक कालभैरव में प्रवेश बंद

25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक कालभैरव मंदिर में गर्भग्रह में प्रवेश बंद रहेगा। मंदिरों में तैनात कर्मचारियों को बाहर से आने वाले भक्तों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सीख दी गई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाकालेश्वर मंदिर में शिफ्ट से ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।

कहां से प्रवेश करेंगे

चारधाम पार्किंग स्थल से प्रवेश द्वार संग्रहालय के पास नंदी द्वार भवन, फेसेलिटी सेंटर एक टनल, शक्ति पथ, त्रिवेणी, श्री महाकाल, मानसरोवर, नवीन टनल एक, गणेश मंडपम् से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे।

दर्शन के बाद इमरजेंसी निर्गम द्वार से दर्शनार्थी बाहर जाने के लिए बड़ा गणेश मंदिर के पास हरसिद्धि मंदिर तिराहा से प्रस्थान करेंगे।

श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने पर फेसेलिटी सेंटर 1 से मंदिर परिसर निर्गम रैंप, गणेश मंडपम् और नवीन टनल से दर्शन व्यवस्था की जाएगी।

publive-image

वीआईपी कहां से प्रवेश करेंगे

महाकाल लोक कंट्रोल रूम के सामने से होकर शंख द्वार, कोटितीर्थ कुंड के सामने से सभा मंडपम् से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। मंदिर के दर्शन मार्ग, परिक्षेत्र और निर्गम द्वार से जूता स्टैंड, पार्किंग, प्रसाद काउंटर, प्राथमिक उपचार और पेयजल स्थल पर पहुंचने के लिए फ्लैक्स लगाए जाएंगे।

भक्तों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सर्विलेंस और एलईडी के जरिए से निरीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

नए साल में चाहिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद, परेशानी से बचने के लिए इन रास्तों से पहुंचे मंदिर

यातायात पुलिस ने 12 मार्गों को प्रतिबंधित करने और 11 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। हरिफाटक चौराहा होते हुए कर्कराज पार्किंग और भील समाज धर्मशाला पार्किंग का उपयोग किया जाएगा। हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश 31 दिसंबर की शाम चार बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article