उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बाबा महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब यहां आने वाले सभी श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए गर्भगृह का द्वार खुल गया है। सभी भक्त गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गर्भगृह में प्रवेश दिए जाने वाली 1500 रुपए वाली रसीदों की कालाबाजारी रोकने के लिए भी बारकोड स्कैन वाली रसीद की शुरुआत की थी। यह फैसला महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में कालाबाजारी का मुददा उठाए जाने के बाद लिया गया था। अब लोग इस 1500 रुपए दिए बिना ही और रसीद कटवाए बिना ही बाबा महाकाल के दर्शन गर्भगृह में जाकर कर सकेंगे।