उज्जैन। Ujjain Mahakal : बाबा के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। mp hindi news मंदिर प्रबंध समिति द्वारा टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। ujjain mahakal lok जी हां दरअसल 1500 रूपए वाली रसीदों की कालाबाजारी रोकने के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने बारकोड स्कैन के बाद ही प्रवेश देने की व्यवस्था लागू कर दी है। आपको बता दें सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में कालाबाजारी का मुददा उठाया गया था।
अब रसीद पर लगेगी फोटो —
आपको बता दें मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश के लिए 1500 रुपए की रसीद कटती है। जिसकी कालाबाजारी की खबरें जोरों पर रहीं। इन्हीं पर नियंत्रण करने के लिए अब इस रसीद पर बार कोड के साथ फोटो की व्यवस्था की गई है। यानि अब इसपर दिया गया बार कोड स्केन होने पर भी प्रवेश दिया जाएगा।
यहां लगेगा फोटो —
आपको बता दें अब से जो भी श्रद्धालु अन्नक्षेत्र के पास बने काउंटर से गर्भगृह में प्रवेश की 1500 रूपए वाली रसीद कटाएंगे। वहीं उस रसीद पर रसीद लेने वाले का फोटो लगाएया जाएगा। इसके बाद फोटोयुक्त और बारकोड युक्त रसीद लेने वाला मंदिर के सभामंडप में पहुंचेंगे। इसके बाद यहां तैनात कर्मचारी रसीद के बारकोड को स्कैन करेंगे। जैसे ही बारकोड स्कैन होगा स्क्रीन पर श्रद्धालु का फोटो सहित सभी जानकारी सामने आ जाएगी। इस तरीके का ये फायदा होगा कि गर्भगृह में प्रवेश लेने वाला व्यक्ति सही है। यह बात साबित हो जाएगी कि रसीद विधिवत तरीका अपनाकर ही ली गई है।