Ratlam Bribe Case: रतलाम में लोकायुक्त का एक्शन, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी घूस

Ratlam Bribe Case: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरी का सिलसिला जारी है। ताजा मामला रतलाम से सामने आया है, जहां उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सख्त नीति का हिस्सा है।

Ratlam Bribe Case: रतलाम में लोकायुक्त का एक्शन, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी घूस
हाइलाइट्स
  • उज्जैन लोकायुक्त ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ा
  • रतलाम के ताल में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • सीमांकन का पंचनामा देने के लिए मांगी थी रिश्वत

Ratlam Patwari bribe Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है, इसके बाद भी रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला रतलाम जिले के ताल नगर में सामने आया है, जहां उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी संघ के अध्यक्ष भी हैं। पटवारी ने सीमांकन का पंचनामा देने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।

रतलाम में उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम कोट कराड़िया निवासी किशनलाल आंजना की शिकायत पर कार्रवाई की है। किशनलाल आंजना ने पिछले दिनों उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर ताल तहसील के पटवारी के संघ अध्यक्ष और पटवारी प्रभु कुमार गरवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पंचनामा देने के लिए मांगी 5 हजार की रिश्वत

शिकायतकर्ता किशनलाल ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को लिखित आवेदन सौंपते हुए शिकायत में बताया था हल्का नंबर 24 पटवारी प्रभुलाल गरवाल द्वारा जमीन के सीमांकन का पंचनामा नहीं दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी प्रभु कुमार सीमांकन पंचनामा देने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। जिससे परेशान होकर लोकायुक्त से मामले में शिकायत की है।

लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई, पटवारी गिरफ्तार

शिकायत की सत्यता की जांच के बाद, लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर ताल नगर में कार्रवाई की योजना बनाई। डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में टीम ने प्रभु कुमार गरवाल को पुरानी तहसील कार्यालय में 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रभु कुमार गरवाल पटवारी संघ के अध्यक्ष भी हैं, जो इस घटना से संगठन की छवि पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें...  Bhopal Patwari Bribe: लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, किसान से सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत

डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में कार्रवाई

लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि आरोपी पटवारी प्रभुलाल गरवाल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। उज्जैन से आई लोकायुक्त की टीम में इंस्पेक्टर हीना डाबर, आरक्षक हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम शामिल रहे, फिलहाल आरोपी पटवारी को ताल पुलिस थाने ले जाया गया है। लोकायुक्त पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी: दूल्हे ने मंडप में की 1 लाख की मांग, दहेज नहीं मिला तो बिना शादी के लौटी बारात

publive-image

panna dowry case: मध्य प्रदेश के पन्ना से दहेज का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी के अरमानों पर पानी तब फिर गया जब दूल्हे के परिवार ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर डाली, इसके बाद बेटी की शादी दहेज की मांग के कारण टूट गई। शादी के भरे मंडप में अचानक की गई एक लाख रुपए की मांग ने दुल्हन की खुशियाँ पल भर में मातम में बदल दिया। दहेज की मांग के बाद जमकर विवाद हुआ और बारात बगैर फेरे और दुल्हन के दुल्हा अपने घर लौट गया, अब मामले में दुल्हन के परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article