उज्जैन लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू: 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाता 6 और 7 मई को घर बैठे करेंगे मतदान

Lok Sabha Chunav 2024: उज्जैन लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू: 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाता 6 और 7 मई को घर बैठे करेंगे मतदान

उज्जैन लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू: 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाता 6 और 7 मई को घर बैठे करेंगे मतदान

हाइलाइट्स

  • उज्जैन लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू
  • 1483 वृद्ध और दिव्यांग मतदाता करेंगे मतदान
  • 6 और 7 मई को घर बैठे करेंगे मतदान

Lok Sabha Chunav 2024: उज्जैन लोकसभा सीट पर आज से होम वोटिंग शुरू हो गई है। 6 मई और 7 मई को 1483 वृध्द और दिव्यांंग मतदाता घर बैठे मतदान करेंगे। हालांकि आम मतदाताओं के लिए मतदान 13 मई को होना है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के मुताबिक, उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के वे वृध्द और दिव्यांग मतदाता जो कि 85 साल के ऊपर के हैं, वे आज घर बैठे मतदान करेंगे। 6 और 7 मई को  1483 पात्र वृद्ध मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच कराई जाएगी।

होम वोटिंग दल 6 मई को फर्स्ट विजिट करके वृध्द मतदाताओं के घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1787314147945853063

6 और 7 मई को वृध्द और दिव्यांग मतदाता करेंगे घर बैठे मतदान

आपको बता दें कि जो मतदाता 6 मई को (Lok Sabha Chunav 2024) मतदान नहीं कर पाएंगे, तो उन मतदाताओं की दूसरी विजिट में 7 मई को होम वोटिंग कराई जाएगी।

इस होम वोटिंग में 1483 में से 85 प्लस साल के 1258 वृद्ध और 225 दिव्यांग मतदाता शामिल होंगे।

उज्जैन संसदीय क्षेत्र की आंठों विधानसभाओं में होम वोटिंग के लिए 106 रूट बनाएं गए हैं।

इसके साथ ही 106 होम वोटिंग की टीम नियोजित की गई हैं।

वहीं मतदान को लेकर कलेक्टर सिंह ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मतदान दलों को निर्देशि दिए हैं, कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही होम वोटिंग कराई जाए।

इसके साथ ही होम वोटिंग की सूचना राजनैतिक दलों को भी दी जाएं। वोटिंग के लिए 107 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की नामजद ड्यूटी लगाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें: छिंदावाड़ा के अमर शहीद को अंतिम विदाई: जवान की मां से मिले CM मोहन, परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता राशि

LS Elections 2024: MP- CG में तीसरे चरण की 9 सीट पर मतदान कल, मतदान दलों को किया जा रहा रवाना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article