Ujjain Simhastha Kumbh 2028 Railway Preparations: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में साल 2028 में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारी तेज कर दी है। मेले में आने वाले यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही रेलवे स्टेशनों को तैयार करने और नई रेल लाइनें बिछाने के कार्य प्रगति पर है। रेलवे ने ट्रेनों से लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं के कुंभ में आने का अनुमान जताया है। रेलवे ने इन यात्रियों की सुविधा के लिए 100 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। बता दें कि धार्मिक नगरी उज्जैन में हर 12 साल में क्षिप्रा नदी के तट पर सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने लिया जायजा
उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेला 2028 को लेकर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है, नई पटरियां बिछाई काम भी जोरों पर है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार (Railway Board Chairman Satish Kumar) ने अनुमान जताया कि 2028 में एक करोड़ श्रद्धालु रेल से यात्रा करेंगे। इसलिए तैयारियों की शुरुआत अभी से हो रही है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने उज्जैन में कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उज्जैन रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के फ्लैग स्टेशनों का निरीक्षण किया।
ट्रेनों से कुंभ आएंगे 1 करोड़ श्रद्धालु
सतीश कुमार ने बताया कि 2028 के कुंभ मेले में करीब 1 करोड़ श्रद्धालुओं के रेल से उज्जैन आने का अनुमान है। इन यात्रियों की सुविधा के लिए 100 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 2016 के सिंहस्थ कुंभ में करीब 20 लाख लोग रेल से उज्जैन आए थे, लेकिन इस बार यह संख्या 5 गुना बढ़कर करीब 1 करोड़ तक पहुंच सकती है। इसी वजह से रेलवे अभी से तैयारियों में जुट गया है।
स्टेशनों को अपग्रेड का काम जारी
उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के संख्या को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य जारी है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे नई खेड़ी, पिंगलेश्वर, चिंतामन, विक्रम नगर और पंवासा स्टेशनों को भी दुरुस्त करवा रहा है। चेयरमैन कुमार ने आश्वासन दिया कि कुंभ से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहा रेलवे
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह से चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन मध्य प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। चेयरमैन ने यह भी बताया कि उन्होंने सभी होल्ड एरिया (जहाँ ट्रेनें रुकेंगी) का निरीक्षण किया है।
उज्जैन में बनेंगे कई होल्डिंग एरिया
सतीश कुमार ने कहा कि जैसा अच्छा प्रबंधन प्रयागराज महाकुंभ में हुआ था, उसी तरह उज्जैन में भी बेहतरीन इंतजाम किए जाएंगे। उज्जैन में 8 से 9 स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन का नया डिजाइन अभी पूरा नहीं हो सका है, इसलिए इसका निर्माण कुंभ के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2016 के सिंहस्थ कुंभ में लगभग 20 लाख श्रद्धालु रेल से उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन 2028 के कुंभ में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे 100 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
ये खबर भी पढ़ें…एमपी में स्कूल में शराबी मैडम का हंगामा, नशे में स्टाफ से बहसबाजी का वीडियो वायरल, विभाग ने किया सस्पेंड
बिछाई जा रहीं 22 नई लाइनें
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उज्जैन के अलावा इंदौर, महू, लक्ष्मीबाई नगर और आसपास के रेलवे स्टेशनों को भी खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ियों को खड़ा करने के लिए जगह की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उज्जैन और आसपास के स्टेशनों पर कुल 22 नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं। इनमें से 9 लाइनें सिर्फ उज्जैन में बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा- “हम भरोसा दिलाते हैं कि कुंभ मेले के दौरान रेलवे की बेहतरीन व्यवस्थाओं की वजह से श्रद्धालुओं का सफर यादगार बनेगा।”
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…