उज्जैन की गौशाला से 498 गायें गायब: 10 दिन बाद भी गौवंश का कोई पता नहीं, विरोध में संतों ने करवाया मुंडन, दी चेतावनी

Ujjain Gaushala Cows Missing: मध्यप्रदेश के उज्जैन की एक गौशाला से 498 गायें गायब हो गईं। 10 दिन बाद भी कोई पता नहीं चला है। विरोध में संतों ने मंच पर ही मुंडन करवाया और शासन-प्रशासन को चेतावनी दी

Ujjain Gaushala Cows Missing

Ujjain Gaushala Cows Missing: मध्यप्रदेश के उज्जैन में खाचरोद गौशाला से 498 गौवंश गायब हो गए। इससे दुखी संतों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने बाल कटवा लिए। प्रदर्शन के दौरान संतों ने मंच पर ही नाई को बुलाकर मंडन करवा लिया। साथ ही संतों ने शासन और प्रशासन से मांग करते हुए चेतावनी दी है कि गौमाता के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

[caption id="attachment_744349" align="alignnone" width="843"]publive-image 498 गायों के गायब होने से दुखी संत प्रदर्शन के दौरान मंच पर ही मुंडन करवाते हुए।[/caption]

इस विरोध में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज (गंगोत्री धाम), स्वामी शिवानंद गिरि महाराज (हरिद्वार), स्वामी ब्रह्म ऋषि महाराज (पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन) और हरियाणा-महाराष्ट्र के गौ भक्तों सहित एक दर्जन लोगों ने मुंडन करवाया। फिर गायों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

संतों ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था

खाचरोद के मां बगलामुखी मंदिर के पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने बताया कि ग्राम लेकोडिया की गौशाला से 498 गौवंश के लापता होने की न्यायिक जांच और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न होने के कारण, देशभर से आए संतों और अन्य लोगों ने नाराजगी प्रकट करते हुए अपना मुंडन करवा लिया।

गौशाला में 1028 गौवंश रजिस्टर्ड, मौके पर 530 ही मिले

संत स्वामी कृष्णानंद जी ने गौशाला से 498 गौवंश के लापता होने का दावा किया। उन्होंने बताया कि, लेकोडिया की गौशाला में कुल 1028 गौवंश रजिस्टर्ड हैं। जब स्वास्थ्य विभाग के वेटरनरी डॉक्टरों ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की, तो पता चला कि गौशाला में केवल 530 गौवंश ही मौजूद हैं।

स्वामी कृष्णानंद ने 14 जनवरी को पशुपालन मंत्री लखन पटेल को पत्र लिखकर 498 गौवंश के लापता होने की जानकारी दी और प्रशासन से उन्हें खोजने की मांग की थी। हालांकि, 10 दिन बाद भी प्रशासन उन गायों का कोई पता नहीं लगा सका है।

ये भी पढ़ें: बैतूल में स्कूल बस हादसा: प्रगति स्कूल की बस निमनवाड़ा गांव के पास पलटी, 30 बच्चे घायल, 8 की हालत गंभीर

मुंडन संस्कार कर 498 गौमाता को दी श्रद्धांजलि

पीठाधीश स्वामी कृष्णानंद महाराज ने अपने जन्मदिन को गौमाता को समर्पित करते हुए खाचरोद में संतों और अन्य लोगों के साथ गौमाता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर, सभी ने गौमाता के नाम पर अपना मुंडन संस्कार कर 498 गौमाता को श्रद्धासुमन अर्पित किए और विरोध प्रकट किया।

संतों ने शासन और प्रशासन को चेतावनी दी कि गौमाता के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

MP नर्सिंग घोटाला: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस से CCTV फुटेज गायब, हाईकोर्ट का साइबर सेल को आदेश- 15 दिन में जांच रिपोर्ट दें 

MP Nursing Scam Update

MP Nursing Scam Update: मध्यप्रदेश नर्सिंग मामले में हुए घोटालों में एमपी नर्सिंग काउंसिल की बड़ी करतूत सामने आई है। जिसमें तत्कालीन रजिस्ट्रार ने हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए 13 से 19 दिसंबर, 2024 तक के सीसीटीवी फुटेज ही गायब करवा दिए। अब हाईकोर्ट ने इसके लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज से संबंधित जांच कर रिपोर्ट 15 दिन में कोर्ट को सौंपी जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article