Ujjain Honeytrap Case: सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की अनजान युवती से दोस्ती, मिलने आई, किडनैप करवाकर मांगे 50 लाख

Ujjain Honeytrap Case: उज्जैन हनीट्रैप केस में प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण, 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी।

Ujjain Honeytrap Case: सोशल मीडिया पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की अनजान युवती से दोस्ती, मिलने आई, किडनैप करवाकर मांगे 50 लाख

हाइलाइट्स

  • उज्जैन में प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण

  • सोशल मीडिया फ्रेंड ने रचा हनीट्रैप प्लान

  • 50 लाख फिरौती मांगकर आरोपी फरार

Ujjain Honeytrap Case: उज्जैन में एक बड़ा हनीट्रैप (Honeytrap) मामला सामने आया है, जिसमें प्रॉपर्टी व्यवसायी को सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने जाल में फंसाकर अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने उसे छोड़ने के बदले 50 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने अपहरण और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के प्रॉपर्टी व्यवसायी राहुल राठौर की सोशल मीडिया पर आयुषी उर्फ कृतिका जैन निवासी गढ़ा कॉलोनी जबलपुर से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवती ने मिलने का प्रस्ताव रखा। 11 सितंबर की शाम उसने राहुल को गरोठ बायपास ब्रिज पर बुलाया। यहां से कहानी ने खतरनाक मोड़ लिया।

ये भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2025: SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस उम्र वाले कर सकते है अप्लाई, देखें डीटेल

कार में बिठाकर कराया अपहरण

जैसे ही राहुल युवती से मिलने पहुंचे, वह कार में बैठ गई। थोड़ी ही देर बाद उसके साथी संजय गुर्जर, फूलसिंह उर्फ भगवानसिंह और दो महिलाएं भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने राहुल से मारपीट की और कार में बिठाकर फिरौती की मांग शुरू कर दी। शुरुआत में 50 लाख रुपए मांगे गए, बाद में रकम घटाकर 25 लाख पर अड़ गए।

जीजा ने पहुंचाए रुपए

राहुल के जीजा सतीश रुपए लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी घबरा गए। कार से भागने की कोशिश में वाहन पलट गया और आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर मामला दर्ज किया गया।

उज्जैन पुलिस ने अपहरण और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Bhopal Bulldozer Action: लव जिहाद के आरोपियों के घर चला ​बुलडोजर, मुख्य आरोपी फरहान के घर सुबह 11 बजे होगा एक्शन

भोपाल में कॉलेज छात्राओं से जुड़े कथित लव जिहाद और रेप केस में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन ने आरोपियों फरहान, साद और साहिल के अवैध मकानों को आज सुबह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और इलाके को पहले ही बैरिकेड कर दिया गया था। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article