Ujjain Garba News: उज्जैन में गरबा के एक आयोजन में एक महिला का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वह “अभी तो पार्टी शुरू हुई है” गाने पर थिरक रही थी। हिंदू जागरण मंच ने इस वीडियो को अश्लील और फूहड़ बताते हुए आपत्ति जताई। इसके बाद आयोजक को माफी मांगनी पड़ी।
श्री माधव क्लब के मैनेजर महेश प्रसाद तिवारी ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, जिसमें उन्होंने कहा, “सभी हिंदू समाज से क्षमा चाहता हूं। हमारे यहां के प्रोग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पूरे हिंदू समाज और हिंदू संगठनों से मैं माफी चाहता हूं।”
मंच के पदाधिकारियों ने गरबा आयोजक को दी चेतावनी
वीडियो श्री माधव क्लब का बताया जा रहा है, जो हर साल नवरात्रि के दौरान गरबा का आयोजन करता है। दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवती बॉलीवुड के गाने “अभी तो पार्टी शुरू हुई है” पर डांस कर रही थी।
हिंदू जागरण मंच ने इस वीडियो को अश्लील बताते हुए विरोध किया। मंच के सदस्य रीतेश माहेश्वरी और अर्जुन सिंह भदौरिया ने क्लब जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। विरोध के चलते पुलिस भी मौके पर पहुंची। मंच के पदाधिकारियों ने गरबा आयोजक को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के आयोजन न कराए जाएं।
गरबा पंडाल में सिगरेट के प्रचार पर भी हुआ था विवाद
बता दें कि इंदौर के कनाड़िया इलाके में शनिवार रात हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया। यहां एक गरबा पंडाल में सिगरेट कंपनी के टेंट लगाए जाने की सूचना मिली, जिसमें सिगरेट का प्रचार किया जा रहा था और युवक-युवतियों को मुफ्त में सिगरेट बांटी जा रही थी। इस पर हिंदू संगठनों ने टेंट में बैठे कर्मचारियों और आयोजकों की पिटाई कर दी।
गरबा पंडाल से दो मुस्लिम युवकों को किया पुलिस के हवाले
सूचना मिलने के बाद परिषद के सदस्यों ने आयोजक अंशुल गुप्ता को फोन कर गरबा में सिगरेट पिलाने की दुकान बंद करने के लिए कहा। इस पर गुप्ता ने कहा कि वह कंपनी से बात करेंगे। इसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और कंपनी का प्रचार कर रहे आयोजक और उनके कर्मचारियों की पिटाई कर दी। साथ ही, गरबा पंडाल से दो मुस्लिम युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।