उज्जैन में EOW का छापा: जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर के घर से 5 करोड़ की संपत्ति मिली, जानें डिटेल

Ujjain EOW Raid: ईओडब्ल्यू को जिला सहकारी बैंक के रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर के घर से 5 करोड़ की संपत्ति मिली है। साथ ही 2 दुकान, 2 प्लॉट और तीन लॉकर की जानकारी लगी

Ujjain EOW Raid

रिपोर्ट- गगन सिंह

Ujjain EOW Raid: उज्जैन जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत सहायक प्रबंधक के घर शनिवार को सुबह ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने छापामार कार्यवाही की। ईओडब्ल्यू को उनके पास से 5 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति के साथ दो दुकान, दो प्लॉट, तीन गाड़ियां और तीन लॉकर की जानकारी मिली है। यह कार्यवाही देर शाम तक जारी रही।

EOW एसपी ने दी जानकारी

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ईओडब्ल्यू उज्जैन) संदीप कुमार निगवाल ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत सहायक प्रबंधक एसएन सुहाने के बी 2/20 बसंत विहार कॉलोनी स्थित मकान पर आज लगभग 30 लोगों की टीम के साथ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद यह छापामार कार्यवाही की गई है। सहायक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत मिली थी कि 30 वर्ष के सेवा काल के दौरान उनकी आय लगभग 70 लाख रुपए होना चाहिए, लेकिन इनकी संपत्ति 5 करोड़ रुपए है। पूरे मामले में सुबह से जांच की जा रही है जिसमें अब तक बसंत विहार कॉलोनी के मकान के साथ ही सेवानिवृत सहायक प्रबंधक एसएन सुहाने के भाई अनिल सुहाने और अतुल सुहाने के नाम पर दवा बाजार में दो दुकानें, दो प्लॉट, तीन गाड़ियां और बैंक में तीन लॉकर की जानकारी अब तक मिली है।

खबरअपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article