हाइलाइट्स
-
उज्जैन पुलिस ने सेवादार को पकड़ा
-
एसआईटी ने शुरू की जांच
-
दंडी आश्रम में कुकर्म का मामला
Ujjain Dandi Ashram: उज्जैन जिले के बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम (Ujjain Dandi Ashram) में 19 नाबालिगों के साथ हुए कुकर्म मामले में महाकाल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फरार चल रहे सेवादार अजय ठाकुर को देर रात आष्टा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुबह पुलिस आरोपी को उज्जैन (Ujjain Dandi Ashram) लेकर आई। वहीं पुलिस ने मौके पर ही आश्रम के एक आचार्य को हिरासत में ले लिया था। जबकि सेवादार फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने पकड़ लिया है।
इस मामले पर टीआई अजय वर्मा ने बताया कि फरार चल रहा आरोपी के लिए दो टीमों को बनाकर बाहर भेजा गया था। वहीं पुलिस का देर रात इस मालले में कामयाबी मिली है।
अजय वर्मा ने आगे बताया कि आरोपी अजय ठाकुर को पकड़ने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दिए जा रहे थे
SIT के हाथ में केस
दंडी आश्रम में कुकर्म मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित पहले ही की जा चुकी थी, अब एसआईटी इस मामले में उन्होंने जांच भी शुरू कर दी है। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार टीम आश्रम के सभी बच्चों के बयान दर्ज करेगी। वहीं उन्होंने यह जानकारी भी दी कि आरोपियों की संख्या में बढ़ातरी हो सकती है। नाबालिगों के साथ कुकर्म मामला CM डॉ. मोहन यादव तक पहुंचने के बाद आला अधिकारियों की जांच में तेजी आई है। वहीं एसआईटी टीम में सीएसपी ओपी मिश्रा, टीआई अजय वर्मा, महिला एसआई शामिल हैं।
आश्रम में थे 140 बच्चे
महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक दंडी आश्रम पिछले 30 साल से संचालित किया जा रहा था। आश्रम में बच्चे वेद अध्ययन, कर्मकांड, पंडिताई सीखने के लिए आते थे। वहीं वर्तमान में 140 बच्चे पढ़ने के लिए अलग-अलग शहरों से आश्रम में आए और यहीं रहा करते थे। इसमें उज्जैन सहित देवास, राजगढ़, मंदसौर और अन्य शहरों के बच्चे शामिल थे। इनकी उम्र 11 से 15 के बीच बताई जा रही है।
कमरा नंबर 12 का खुला राज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आचार्य राहुल शर्मा आश्रम के कमरा नंबर 12 में बच्चों को अलग-अळग बहाने देकर बुलाया जाता था और उनके साथ गलत काम किया जाता था। आचार्य राहुल शर्मा बच्चों को कभी खाना खाने के बहाने या फिर बर्तन साफ करवाने के बहाने उन्हें बुलाया करते थे। बच्चों के पैरेंट्स ने इस बात की जानकारी महाकाल थाना पुलिस को की गई शिकायत में भी किया है।
ये भी पढ़ें- Covishield Vaccine: कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, याचिका में ये रहीं मांगे
ये भी पढ़ें- Bhopal Rape Case: ज्ञान गंगा आर्किड स्कूल के हॉस्टल में हुए दुष्कर्म मामले में उठ रहे हैं कई सवाल, जानिए इसके जवाब