Ujjain Commissioner Viral Post: उज्जैन कमिश्नर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस वीडियो में उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता चप्पल पहने हुए शिवलिंग पर अभिषेक कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद कमिश्नर साहब ने माफी मांगते हुए मामले पर सफाई भी दी है.
क्या है पूरा मामला
उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता एक वीडियो में महादेव मंदिर में चप्पल पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ. लोगों का कहाना है कि यह हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वायरल वीडियो बीते शनिवार का है. कमिश्नर संजय गुप्ता जल गंगा संवध्रन अभियान के तहत रामघाट पर सफाई करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने महादेव मंदिर पहुंचे में अभिषेक किया था.
वीडियो में सभी लोग चप्पल उतारे हैं
वायरल तस्वीरों में कमिश्नर के साथ मौजूद सभी लोगो चप्पल उतारे हुए हैं. केवल कमिश्नर साहब ही चप्पल पहने हैं. घटना के बाद कमिश्नर संजय गुप्ता ने मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनसे भूलवस ऐसा हुआ है. मैंने तुरंत चप्पल उतार दी थी. अगर किसी की भावना आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple WWDC 2024 Event: आज रात शुरू होगा एप्प्ल का वर्ल्ड वाइड डेवेलपर्स कॉन्फ्रेंस, इवेंट में हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं
बीजेपी पार्षद ने कहा ये हिंदू धर्म, संस्कृति का अपमान
बीजेपी पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने संभाग के सबसे बड़े अधिकारी ने चप्पल पहनकर जल चढ़ाया, ये हिंदू धर्म और संस्कृति का अपमान किया है. इतने बड़े अधिकारी का ऐसा करना असहनीय है. कमिश्नर को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. हालांकि कमिश्नर संजय गुप्ता ने इस मामले में बाद में माफी मांग ली है.