Ujjain Badnawar Highway: गडकरी ने किया उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण, बोले- एक साल में MP के हाईवे अमेरिका से बेहतर

Ujjain Badnawar Highway Project उज्जैन-बदनावर फोरलेन का उद्घाटन | Nitin Gadkari Inaugurates Ujjain Badnawar Fourlane Road

Ujjain Badnawar Highway: गडकरी ने किया उज्जैन-बदनावर फोरलेन का लोकार्पण, बोले- एक साल में MP के हाईवे अमेरिका से बेहतर

Ujjain Badnawar Highway: उज्जैन-बदनावर के बीच अब आसान और तेज सफर का रास्ता खुल गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1352 करोड़ रुपये की लागत से बनी उज्जैन-बदनावर फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। गडकरी ने कहा, "अगले एक साल में मध्यप्रदेश का हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर बना दूंगा।"

10 नई सड़क परियोजनाओं की भी रखी नींव

गडकरी ने एक साथ 5800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम धार जिले के खेड़ा (बदनावर) गांव में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

CM बोले- खत्म हुआ सड़कों का काला इतिहास

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1910250069346885754

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “राज्य में सड़कों का जो बुरा हाल था, वो अब बीते जमाने की बात हो गई है। उज्जैन-बदनावर फोरलेन से गुजरात और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले जो दूरी तय करने में ढाई घंटे लगते थे, अब वही सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।”

1352 करोड़ में बना हाईटेक फोरलेन, हर लेन 9 मीटर चौड़ी

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1910230528638202328

इस फोरलेन को हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर बनाया गया है। 69.1 किमी लंबी इस सड़क की हर लेन को 9 मीटर चौड़ा रखा गया है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। रास्ते में 130 बॉक्स कल्वर्ट और 31 अंडरपास भी बनाए गए हैं ताकि सड़क पर पशुओं और ग्रामीणों की आवाजाही भी सुरक्षित रहे।

सिंहस्थ 2028 को देखते हुए अहम बना मार्ग

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1910252335164436929

इस सड़क के बन जाने से इंदौर होते हुए उज्जैन तक की यात्रा सुगम हो जाएगी। सिंहस्थ 2028 के दौरान जब देशभर से श्रद्धालु उज्जैन आएंगे, तब इस फोरलेन का महत्व और बढ़ जाएगा।

ग्वालियर बायपास और अन्य शहरों को भी मिलेगा फायदा

गडकरी ने बताया कि ग्वालियर में 1347.6 करोड़ रुपये की लागत से 28.5 किमी एक्सेस कंट्रोल्ड फोरलेन बायपास बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही भोपाल, सागर और विदिशा जैसे शहरों को भी हाईवे नेटवर्क से जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर भी रुकेगी दुरंतो एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगा कॉमर्शियल रन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article