MP NEWS: सावन के महीने में एमपी के इस शहर में सोमवार को होती है स्कूलों में छुट्टी, रविवार को लगते हैं स्कूल, जानें कारण

उज्जैन में सावन-भादो मास में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान यातायात व्यवस्था को पूर्व की तरह ही व्यवस्था रहेगी। उज्जैन नगर निगम में आने वाले स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रहेगी और रविवार को स्कूल लगेंगे।

MP NEWS: सावन के महीने में एमपी के इस शहर में सोमवार को होती है स्कूलों में छुट्टी, रविवार को लगते हैं स्कूल, जानें कारण

Ujjain Sawan Somwar holiday 2025: कलेक्टर ने कहा सोमवार की जगह स्कूल रविवार को हर साल लगाए जाते हैं इस बार भी यही रहेगा। जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से जल्द आदेश जारी होगा। उद्देश्य यही है कि स्कूली बच्चों को स्कूल के आवागमन में व श्रद्धालुओं को भी ट्रैफिक की वजह से कोई परेशानी ना हो और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

रविवार को लगेंगे स्कूल, सोमवार को छुट्टी

11 जुलाई 2025 से हिंदू पंचांग के अनुसार सावन (श्रावण मास) की शुरुआत हो रही है। इस पावन माह में उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर से हर सोमवार को भव्य सवारी निकलती है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसी धार्मिक आयोजन को सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को विशेष तैयारी करना होता है। इसके तहत उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में सोमवार को छुट्टी होती है। और इस माह में रविवार को स्कूल लगता है।

ट्रैफिक और भक्तों के लिए व्यवस्था

दरअसल, सावन के महीने में हर सोमवार और भादो के 2 सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकाली है। इस धार्मिक आयोजन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। सावन सोमवार को लेकर प्रशासन ने पहले की तरह ही व्यवस्था बनाए रखने का फैसला लिया है। हर साल सावन और भादो मास में उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रखी जाती है और स्कूल रविवार को लगता है। शहर में निकलने वाली सवारी और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्था बनाई गई है।

शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगी आदेश

उज्जैन जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन और भादो मास के दौरान सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा और उसकी जगह रविवार को स्कूल लगेंगे। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि:

  • स्कूली छात्रों को सवारी वाले दिन ट्रैफिक से जूझना न पड़े।
  • भीड़भाड़ के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी ना हो और पढ़ाई प्रभावित न हो।
  • श्रद्धालुओं की भीड़ में स्कूल बसों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
  • स्थानीय ट्रैफिक नियंत्रण में सहायता मिले।

शहर के स्कूलों में लागू होगा आदेश

यह आदेश उज्जैन नगर निगम सीमा में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द ही सोमवार को छुट्टी व रविवार को स्कूल लगाने के लिए आदेश जारी करेगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे और उज्जैन आने वाले भक्तों की आसानी से दर्शन हो सके।

कुल 6 सवारी, 2 शाही यात्रा

इस बार बाबा महाकाल की कुल 6 सवारी निकाली जाएंगी:

  • 4 सवारी सावन के हर सोमवार को
  • 2 शाही सवारी भादो मास के पहले और दूसरे सोमवार को

इन शाही सवारियों के दिन प्रशासन की ओर से विशेष छुट्टी घोषित की जाती है। इस दिन छात्रों को रविवार और सोमवार दोनों दिन स्कूल नहीं जाना होगा।

सावन को लेकर प्रशासन की तैयारी

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सवारी के लिए पहले से निर्धारित व्यवस्थाओं को दोहराया जाएगा, और ज़रूरत पड़ी तो नए नवाचार भी अपनाए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, ट्रैफिक कंट्रोल और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है।

आदेश जल्द होगा जारी

जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से इस निर्णय को लेकर जल्द ही लिखित आदेश जारी कर दिए जाएंगे, ताकि स्कूल समय पर अपनी कार्य योजना तैयार कर सकें और छात्रों को भी अग्रिम सूचना दी जा सके।

महाकाल की सवारी के प्रमुख मार्ग

बाबा महाकाल की सवारी का प्रारंभ शाम 4:00 बजे मंदिर के सभा मंडप से होता है। इसके बाद यह भव्य सवारी शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरती है। मार्ग निम्न प्रकार है:

  • महाकाल घाटी
  • गुदरी चौराहा
  • बक्शी बाजार
  • कहारवाड़ी
  • क्षिप्रा नदी का श्रीराम घाट

यहाँ सवारी के साथ पूजा-अर्चना और महाआरती होती है। इसके बाद सवारी इन मार्गों से होकर मंदिर लौटती है:

  • रामानुज कोट
  • मोढ की धर्मशाला
  • कार्तिक चौक
  • खाती समाज मंदिर
  • ढाबा रोड
  • टंकी चौराहा
  • छत्री चौक
  • गोपाल मंदिर
  • पटनी बाजार
  • पुनः गुदरी चौराहा होते हुए महाकाल मंदिर
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article