Ujjain Alert : उदयपुर घटना के बाद उज्जैन में एलर्ट, शांति भंग करने वालों पर होगी पुलिस की पैनी नजर

आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
शाजापुर। शाजापुर पहुँचे उज्जैन Ujjain Alert रेंज के DIG अनिल कुशवाह ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों से हमें अलर्ट रहना चाहिए। उदयपुर की घटना को लेकर उज्जैन रेंज में भी पुलिस अलर्ट है। रेंज के सभी SP को भी अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ऐसे लोगों से संपर्क बना रही है जो समाज में शांति बनाए रखने में मददगार हो सकते है। उज्जैन रेंज में पुलिस पूरी तरह से अपनी पैनी नजर शहर की शांति और सोहाद्र पर है और शहर की शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्व जो कि शहर, कस्बे की शांति को भंग कर सकते हैं ऐसे लोगों पर विशेष निगाह पुलिस द्वारा रखी जा रही है। किसी भी तरह बख्शा और छोड़ा नहीं जाएगा। यह बात भी DIG ने मीडिया से कही। इस दौरान उन्होंने दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओ का जायजा लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण भी किया। SP जगदीश डावर व ASP टी.एस बघेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments