उज्जैन : दो करोड़ के सोने-चांदी के जेवर की चोरी, चोरों ने बैंक को बनाया निशाना
करोड़ों के सोने चांदी और 8 लाख कैश चोरी, एसबीआई की महानंद नगर शाखा में चोरी, उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर – एसबीआई बैंक में करोड़ों की चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने बैंक से लगभग दो करोड़ रुपये के सोने-चांदी के गहनों के साथ करीब आठ लाख रुपये नकद उड़ा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर चोरों की हरकतें दिखाई दे रही हैं।वारदात के बाद बैंक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।इस बड़ी चोरी से न सिर्फ बैंक ग्राहक, बल्कि पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।