हाइलाइट्स
- नईखेड़ी और पिंपलेश्वर स्टेशन से कंट्रोल करेंगे भीड़
- विक्रम नगर, चिंतामण स्टेशन इमरजेंसी के लिए रिजर्व
- उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर होल्डिंग एरिया
Ujjain 2028 Simhastha Mela: उज्जैन 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले (Simhastha Mela) को लेकर रेलवे (Trains)और प्रशासन ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। जिसमें निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान रेगुलर ट्रेनें (Regular Trains) उज्जैन स्टेशन (Ujjain Station) से नहीं गुजरेंगी। इनके लिए नई रूटिंग की जाएगी।
उज्जैन कलेक्टर ऑफिस (Ujjain Collector Office) में हुई अहम बैठक में संभागायुक्त संजय गुप्ता (Divisional Commissioner Sanjay Gupta), डीआरएम अश्विन कुमार (DRM Ashwin Kumar), सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह (Simhastha Fair Officer Ashish Singh) समेत कई सीनियर अफसर शामिल हुए। इसी तरह एक प्रशासनिक बैठक इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह (Indore Divisional Commissioner Deepak Singh) ने ली।
मक्सी-नागदा से चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें
सिंहस्थ 2028 को लेकर उज्जैन रेलवे ने प्लान (Ujjain Railway Plans) किया है कि मेले के दौरान रेगुलर ट्रेनें उज्जैन स्टेशन से नहीं गुजरेंगी। इनके लिए नई रूटिंग की जाएगी। मक्सी (Maksi) और नागदा स्टेशन (Nagda station) को अपग्रेड किया जाएगा और यहीं से मेला स्पेशल ट्रेनें (Mela Special Trains) चलेंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने (Crowd handling devotees) के लिए नईखेड़ी (Naikhedi stations) और पिंगलेश्वर स्टेशन (Pingleshwar stations) का भी इस्तेमाल होगा। विक्रम नगर (Vikram Nagar Station) और चिंतामण स्टेशन (Chintaman Station) को इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखा जाएगा। उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर होल्डिंग एरिया और फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
266 करोड़ से इतिहास भी संवरेगा
इंदौर में संभागायुक्त दीपक सिंह ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि जो काम चल रहे हैं, उन्हें समय पर, गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।इंदौर संभाग क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण पर पर पुरातत्व विभाग 266 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जिसमें लालबाग पैलेस (Lalbagh Palace), उसका गार्डन ( Garden), इंदौर का राजबाड़ा का दरबार हॉल (Indore Rajwada), महेश्वर (Maheshwar Chappan Mahal Museum), धार (Dhar), मांडव के छप्पन महल (Mandu) संग्रहालय का विकास और बुरहानपुर का गुरु गोविंद सिंह स्मृति संग्रहालय (Burhanpur Guru Govind Singh Memorial Museum) संवरेगा।
ये भी पढ़ें: उलेमा बोर्ड का देशभर में ऐलान: जुमे की नमाज बाद मस्जिदों से पाक को नेस्तनाबूद करने और भारत की जीत की दुआ की अपील
इन बड़े प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम
– सुपर कॉरिडोर से पालिया टोल नाका तक 12 किमी लंबी सड़क
– विश्राम भवन गेस्ट हाउस का अपग्रेडेशन होगा।
– मांगलिया से निरंजनपुर तक ड्रेनेज लाइन
– तलावली चांदा से अरंडिया तक सड़क सुधार
– तीन ग्राम पंचायतों में यात्री शेड का निर्माण
– एमआर-10 पर फोरलेन ओवर ब्रिज
– कान्ह नदी शुद्धिकरण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट
भोपाल और ग्वालियर में सायरन लगाने की तैयारी, 1971 भारत-पाक युद्ध के समय लगाए सायरन हुए खराब
India Pakistan war MP alert: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल के प्रमुख इलाकों और बाजारों में सायरन लगाया जाएगा, जिसे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा। ग्वालियर शहर के 66 वार्डों में सायरन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…