उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बैठक में बड़े निर्णय लिए गए हैं। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर का सबसे प्रसिद्ध “लड्डू प्रसाद” के दामो में 60 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब 3 दिन बाद 300 की जगह 360 रुपए में “लड्डू प्रसाद” श्रद्धालुओं को मिलेगा। दरअसल, लड्डू प्रासाद की लागत 374 रुपए पड़ती है, जिसमें 60 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद भी 14 रुपए का नुकसान महाकाल मंदिर समिति को उठाना पड़ेगा।
मोबाइल पर प्रतिबंध
इसके साथ ही महाकाल मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने की निर्णय भी लिया गया है। 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल लाने पर प्रतिबंधित लगा दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। यह प्रतिबंध इतना सख्त रहेगा कि पुजारी और VVIP अधिकारी भी इस प्रतिबंध से नहीं बच सकेंगे।
दो महिला सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं समाप्त
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने कहा कि एक निजी एजेंसी द्वारा नियुक्त दो महिला सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं रविवार को समाप्त कर दी गईं। उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा में 390 कर्मी लगे हुए हैं और वे तीन पालियों में काम करते हैं। महिलाओं सहित कम से कम 75 सुरक्षाकर्मी एक पाली में काम करते हैं। दोनों महिला कर्मियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे पार्श्व में बज रहे बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही थीं।