UGC Twitter Hack: देशभर में लगातार कई घटनाएं सामने आती जा रही है वहीं पर बीते कुछ दिनों से लगातार ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर हैकर्स की नजर है जहां पर बीते दिन शनिवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया जिसे दो घंटे बाद रिस्टोर किया गया। ट
जानिए क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना बीते शनिवार की है जहां पर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का ट्विटर अकाउंट हैकर्स की चपेट में आया है बताते चलें कि, हैकर्स ने ट्वीटर को हैक करने के बाद इस अकाउंट से सैंकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए कई ट्वीट किए गए. इतना ही नहीं, ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो बदल कर इस पर एक कार्टून लगा दिया गया और बैकग्राउंड की तस्वीर भी बदल दी गई। बताते चलें कि, यह अकाउंट ऑफिशियल वेबसाइट से लिंक बताया जा रहा है। इसके अलावा हैकर ने अकाउंट पर एक ट्वीट पिन किया है, जिसमें लिखा है, ‘Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय NFT व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है। बता दें कि, यह तीसरा मामला है जहां पर इससे पहले आईएमडी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का अकाउंट हैक हो चुका है।