UGC Online Courses: ये ऑनलाइन कोर्स अब होंगे ऑफलाइन, कॉलेज में छात्रों की रेगुलर प्रेजेंस मेंडेटरी, जानें क्या नया नियम?

UGC Online Courses: मध्यप्रदेश में यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग ने इन ऑनलाइन कोर्स पर रोक लगा दी है। इस निर्णय के बाद से अब यूजीसी के कुछ कोर्स ऑफलाइन पढ़ाए जाएंगे। कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगेंगी। जिसमें छात्रों की प्रेजेंस मेंडेटरी की गई है।

UGC Online Courses

UGC Online Courses

UGC Online Courses New Rules: मध्यप्रदेश में यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग ने इन ऑनलाइन कोर्स पर रोक लगा दी है। इस निर्णय के बाद से अब यूजीसी के कुछ कोर्स ऑफलाइन पढ़ाए जाएंगे। कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगेंगी। जिसमें छात्रों की प्रेजेंस मेंडेटरी की गई है।

यह बदलाव नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन (एनसीएएचपी) एक्ट 2021 के तहत आने वाले सभी कोर्सेस पर लागू होगा। जिसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य देखभाल (हेल्थकेयर) और उससे जुड़े कोर्सेस को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला है। अब इन पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा (ओपन डिस्टेंस लर्निंग-ODL) के माध्यम से नहीं पढ़ाया जा सकेगा।

कौनसे कोर्स होंगे ऑफलाइन ?

यूजीसी के इस नए फैसले से मनोविज्ञान (सायकोलॉजी), माइक्रोबायोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, क्लिनिकल न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स जैसे विषय ऑफलाइन पढ़ाएंगे जाएंगे।

क्यों लिया गया ये फैसला ?

यूजीसी ने यह कदम डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड कार्य-समूह की सिफारिशों के आधार पर उठाया है। इन विशेषज्ञों का मानना है कि हेल्थकेयर से जुड़े पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक और प्रायोगिक ज्ञान बहुत जरूरी होता है, क्योंकि ये सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Hurun India Most Valuable Family Business: कौन है MP का सबसे मूल्यवान घराना ? लिस्ट में बंसल ग्रुप का भी नाम, देखें सूची

किन संस्थाओं की बढ़ेगी मुश्किलें

जिन यूनिवर्सिटीज या संस्थानों को इन कोर्सेस को पहले ऑनलाइन या ओडीएल मोड में चलाने की अनुमति मिली थी, उन्हें अब अपनी प्रवेश प्रक्रिया को बदलना होगा या फिर इन कोर्सेस को पूरी तरह से बंद करना होगा।

इस एक्ट के कोर्स होंगे ऑफलाइन

यदि किसी डिग्री, जैसे कि बीए में कुछ विषय एनसीएएचपी एक्ट के अंतर्गत आते हैं, तो सिर्फ उन्हीं विषयों को ऑनलाइन या ओडीएल मोड से हटाया जाएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Congress District Presidents Controversy:नई सूची के बाद से इस्तीफे शुरू, डैमेज कंट्रोल में जुटे PCC चीफ जीतू पटवारी !
MP Congress District Presidents Controversy

MP Congress District Presidents Controversy: मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद जारी कांग्रेस के 71 जिलों के अध्यक्षों पर संगठन में विरोध बढ़ गया है। अब कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article