/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/UGC-News.jpg)
UGC News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मंगलवार को 'सीयू-चयन' की शुरुआत की ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाया जा सके। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि सीयू-चयन पोर्टल एकीकृत भर्ती पोर्टल है जिसे खास तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
यह भी पढ़ें: UP Election 2023: उप्र में निकाय चुनाव प्रचार थमा, 4 मई को पहले चरण का मतदान
प्रक्रिया होगी आसान
उन्होंने कहा कि यह पोर्टल उपयोग करने में काफी आसान है और इसें भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने बताया कि यूजीसी ने इस पोर्टल को विश्वविद्यालयों और आवेदकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह पोर्टल सभी विश्वविद्यालयों की रिक्तियों/विज्ञापन/रोजगार को सूचीबद्ध करने के एक साझा मंच के रूप में काम करेगा। कुमार ने कहा, ‘‘ भर्ती प्रक्रिया में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता जारी रहेगी और भर्तियां संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा की जायेंगी।’’ सभी विश्वविद्यालय समाचारपत्रों में विज्ञापन जारी करने के चलन को जारी रखेंगे और सीयू-चयन पोर्टल पर विज्ञापन के ब्यौरे का लिंक जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें: Ladli Laxmi Utsav: मेडिकल कॉलेज की तरह इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज, IIT की फीस भी भरेगी राज्य सरकार
भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन
कुमार ने कहा कि पोर्टल पर भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रूप में पेश किया गया है जो आवेदन करने से लेकर चयन तक है। इस पोर्टल में एक आवेदक के किसी एक या सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आवेदन करने के लिए एक लॉगइन है। इसमें वास्तविक आधार पर आवेदन पर नजर रखने तथा प्रत्येक आवेदक के लिए व्यक्तिगत आधार पर डैशबोर्ड की व्यवस्था है। पोर्टल पर ई-मेल संवाद उपकरण तथा आवेदकों को ऑनलाइन फीडबैक देने की व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें: NEET UG 2023: नीट परीक्षा को टालने की उठी मांग, कई छात्र सोशल मीडिया पर चला रहे कैंपेन
यूजीसी के अध्यक्ष ने क्या कहा
यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि सीयू-चयन पोर्टल का विकास सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया है और उनके सुझावों को इसमें शामिल किया गया है। मार्च में संसद में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के 11 हजार पद रिक्त हैं। देश में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 23 आईआईटी और 20 आईआईएम हैं।
ये भी पढ़ें:
Train News: भोपाल-उज्जैन रेल यातायात रहा बाधित, परेशान हुए यात्री, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन
Bhopal: नहीं थम रहा बेमौसम बारिश का दौर, राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
Defamation Case: राहुल गांधी को बड़ा झटका, गुजरात HC से नहीं मिली अंतरिम राहत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें