नई दिल्ली। UGC Net Result 2022 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर लंबे समय से इंतजार कर रहे यूजीसी नेट परीक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट 5 नवंबर को जारी किया जाएगा। जिसका नोटिफिकेशन UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में दिया है।
यूजीसी चेयरमैन का ट्वीट आया सामने
यहां पर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘यूजीसी-नेट रिजल्ट का ऐलान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 5 नवंबर को किया जाएगा. रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर चेक किया जा सकेगा.’ बताया जा रहा है कि,यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है। आपको बताते चलें कि, फेज 1 एग्जाम का आयोजन 9 से 12 जुलाई 2022 के बीच हुए. फेज 2 एग्जाम 20 से 22 सितंबर के बीच करवाए गए. वहीं, यूजीसी नेट 2022 एग्जाम के फेज 4 परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक करवाए गए. अगर बात करें फेज 4 एग्जाम की तो उसका आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर को हुए है।
UGC-NET results will be announced by National Testing Agency (NTA) on 5th November (Saturday). The results will be available on NTA website https://t.co/HMrF8NRnOv#UGC-NET
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) November 4, 2022
जानिए परीक्षा के बारे में
आपको बताते चलें कि, NTA यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की ओर से UGC NET 2022 परीक्षा आयोजित करता है. यूजीसी नेट का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के पद के लिए और जूनियर रिसर्च फेलोशिप, जेआरएफ कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है।